Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

धोलावाड_पर्यटन_महोत्सव-पहले ही दिन बडी संख्या में नागरिक धोलावाड पहुंचे

  रोमांचक एवं साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया विधायक श्री चेतन्य काश्यप, श्री दिलीप मकवाना ने महोत्सव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया 25 दिसम्बर 2020/ जिला प्रशासन द्वारा धोलावाड ईको टूरिज्म पार्क में आयोजित पर्यटन महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हुआ। पहले ही दिन बडी संख्या में रतलाम तथा अन्य स्थानों के नागरिक बडी संख्या में धोलावाड पहुंचे। रोमांचक एवं साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया। नागरिक अपने परिवार सहित धोलावाड पहुंचे, सबका उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर विधायक रतलाम श्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री शैलेन्द्र डागा, श्री मनोहर पोरवाल, श्री बजरंग पुरोहित, डा. विजय चारेल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निशीकांत शुक्ला, सहायक अधिकारी श्री अरुण पाठक भी उपस्थित थे। विधायक श्री काश्यप तथा श्री मकवाना ने जिला प्रशासन द्वारा धोलावाड पर्यटन महोत्सव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा टेंट कैपिंग देखी। श्री काश्यप ने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। धोलावाड में प्रकृति...

इंदौर,भोपाल,ग्वालियर,रतलाम और विदिशा जिला मुख्यालयों में रात्रि 10 बजे से दुकानें बंद रखने का आदेश निरस्त

 राज्य शासन ने  इंदौर,भोपाल,ग्वालियर,रतलाम और विदिशा जिला मुख्यालयों में रात्रि 10 बजे बाद दुकानें बंद रखने का आदेश आज निरस्त कर दिया है।  इन स्थानों पर रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए थे। आज जारी निर्देश में अब उन निर्देशों को निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा द्वारा जारी परिपत्र की प्रति हम यहां दे रहे हैं:।

रतलाम प्रकृति के सानिध्य में रोमांच के लिए हो जाइए तैयार --धोलावाड़ में पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ 25 दिसंबर

 आमजन को प्रकृति के सानिध्य में रोमांच देने के लिए धोलावाड़ इको टूरिज्म पार्क `पर्यटन महोत्सव’ के लिए तैयार हो गया है। धोलावाड़ में पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ 25 दिसंबर को किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा 5 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले पर्यटन महोत्सव के दौरान विभिन्न साहसिक एवं रोमांचकारी गतिविधियां आयोजित होने वाली है। इस दौरान न केवल पानी पर मन को प्रफुल्लित करने वाली गतिविधियों का आनंद उठाया जा सकेगा, अपितु आईलैंड पर टेंट कैंपिंग, वैली क्रॉसिंग, तीरंदाजी, साइकिलिंग जैसे रोमांचकारी एवं साहसिक खेलों का आनंद भी ले सकेंगे। पर्यटन महोत्सव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड द्वारा सम्पूर्ण अवधि के लिए व्यवस्थाओं को सुचारू रुप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है। आइलैंड पर वीआईपी टेंट कैंपिंग तथा साधारण टेंट कैंपिंग व्यवस्था की गई है। वीआईपी टेंट कैंपिंग में अधिकतम दो व्यक्तियों के लिए 5000 रूपए प्रति टेंट शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके...

रतलाम शहर मे सुशासन दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री डाड ने शपथ दिलाई

 24 दिसम्बर 2020/ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के 1 दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम रतलाम शहर श्री अभिषेक गहलोत, रतलाम ग्रामीण श्री एम.एल. आर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक श्री रमाकांत उपाध्याय, स्टेनो श्री इरफान अहमद खान तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जिले में अन्य शासकीय कार्यालयों में भी शपथ दिलाई गई इस अवसर पर शपथ ली गई कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा

माननीय मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ji के साथ कैबिनेट बैठक में सहभागिता। Jansampark Madhya Pradesh

 

रतलाम:सूचना के अधिकार का पालन नहीं करने पर नगर निगम के जलप्रदाय प्रभारी सिटी इंजीनियर और राशन कार्ड प्रभारी पर 25-25 हजार रु.के अर्थदण्ड का आदेश

 रतलाम,24 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। RTI Order नगर निगम के अधिकारी आमतौर पर सूचना के अधिकार कानून की धज्जियां उडाने को तत्पर रहते हैैं। नगर निगम में सूचना के अधिकारि के तहत लगाए गए सैैंकडों आवेदन धूल खाते रहते हैैं,लेकिन अब राज्य सूचना आयोग ने दो अलग अलग मामलों में आरटीआई का पालन नहींकरने वाले सिटी इंजीनियर सुरेशचन्द्र व्यास और राशन कार्ड विभाग प्रभारी एपी सिंह पर पच्चीस पच्चीस हजार रु. का अर्थदण्ड लगाया है। आयोग ने निगम आयुक्त को निर्देश दिया है कि यदि जुर्माने की राशि एक माह के भीतर नहीं दी जाती है,तो इस राशि की वसूली सम्बन्धित अधिकारियों के वेतन से की जाए। उक्त दोनों आदेश राज्य सूचना आयोग ने आरटीआई एक्टिविस्ट नीतिराज सिंह राठौर द्वारा प्रस्तुत द्वितीय अपील की सुनवाई के बाद जारी किए। नीतिराज सिंह राठौर ने नगर निगम की यूआईडीएसएसएमटी के तहत पेयजल पाइप लाइन डालने की योजना से सम्बन्धित 20 बिन्दुओं की जानकारी मांगी थी। नीतिराज सिंह ने नगर निगम से जानना चाहा था कि यूआईडीएसएसएमटी के तहत डाली गई पेयजल पाइप लाइन में कुल कितना भुगतान किस संस्था को किया गया? पूर्णता प्रमाणपत्र किस अधिकारी ने जारी...

ड्रग्स की दुनिया में गोल्ड क्वीन के नाम से जानी जाती है प्रीति, अमीरों को फंसाने के लिए पब में भेजती थी 'सुंदर चेहरे'

  युवाओं को नशे का एडिक्ट बनाने वाली ‘आंटी’ काजल जैन उर्फ प्रीति की आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही है। पुलिस प्रीति जैन और उसके साथियों से जितनी बारीकी से पूछताछ कर रही है, उतने ही नए खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ में आंटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। अब तक आंटी की ज्यादा तस्वीरें तो सामने नहीं आईं, लेकिन जो आईं सभी में वह अलग नजर आई। दैनिक भास्कर के हाथ आंटी की एक और फोटो लगी है, जिसमें वह घर पर लगे एल्कलाइन वाटर प्लांट के पास खड़ी है। अब तक आंटी के तीन चेहरे सामने आए हैं।

सायको किलर दिलीप देवल के एनकाउंटर को लेकर जिला दंडाधिकारी ने जारी किये जांच के आदेश,

रतलाम,04 दिसंबर रतलाम में बीती रात हुए एनकाउंटर को लेकर जिला दंडाधिकारी जांच के आदेश जारी किये है । उक्त मामले की जांच हेतु रतलाम अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक गहलोत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने में पंजीकृत अपराध क्रमांक 272/2020 एवं 602/2020 धारा 302 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी दिलीप पिता भाव सिंह देवल जाति पटेलिया निवासी ग्राम खरेड़ी थाना ग्रामीण दाहोद की पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु की राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली एवं मानव अधिकार आयोग भोपाल द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार प्रकरण में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने जांच पत्र में उल्लेखित तथ्यों पर आरोपी की मृत्यु के संबंध में रतलाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गोपाल चंद डाट को प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच पर सहमति जताई है। उक्त मामले में अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक गहलोत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

रतलाम तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर

रतलाम। खाचरोद नाके के पास रतलाम तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल का पुलिस ने मुठभेड़ में एनकाउंटर किया। आरोपी ने पास की कॉलोनी में एक मकान किराए पर ले रखा था जिसमें वह रात रुकने के लिए जा रहा था। पकड़ने गई पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर कर दिया फिलहाल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी ने पहले भी भाग में एक महिला की हत्या की थी। वह फिलहाल पैरोल पर था।

रतलाम शहर मे अब नागरिकों को भवन निर्माण की अनुमति में अनावश्यक विलंब नहीं होगा,अब जल्द मिल जयेगी अनुमति निगमायुक्त ने बैठक लेकर दिए निर्देश

रतलाम शहर में नागरिकों को भवन निर्माण की अनुमति में अनावश्यक विलंब नहीं हो, शहर विधायक चेतन्य काश्यप की मंशा अनुसार आवेदन करने के पश्चात शीघ्र ही अनुमति दे दी जाए। यह निर्देश निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने एक बैठक आयोजित कर संबंधित कंसलटेंट तथा उपयंत्री हो सहित कर्मचारियों को दिए। बैठक में सहायक यंत्री श्याम सोनी , उपयंत्री अनवर कुरेशी , राजेश कुमावत , ऑटो बिल्डिंग परमीशन सिस्टम के लिए उज्जैन के आईटी टीम लीडर मंजूल शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक में मंजूल शर्मा द्वारा ऑटो बिल्डिंग परमिशन सिस्टम में किए गए संशोधनों की जानकारी दी गई जिनके तहत नागरिकों को शीघ्र अति शीघ्र भवन निर्माण अनुमति मिलेगी । निगमायुक्त सोमनाथ झारिया ने निर्देश दिए कि विधायक श्री काश्यप की मंशा अनुसार निगम का अमला समन्वय के साथ समग्र प्रयास करें कि रतलाम शहर में नागरिकों को निश्चित की गई समय सीमा में शीघ्र अति शीघ्र निर्माण अनुमति मिल जाए। निगम आयुक्त द्वारा सभी उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया कि वे भूमि विकास नियम संबंधित जानकारी का भली-भांति अध्ययन करें। साथ ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के नियम, बिल्डिंग परमिश...