रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने पांच लाख 80 हजार रुपए से अधिक किमत के 40 मोबाइल और बरामद किए और लौटाए।
रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने पांच लाख 80 हजार रुपए से अधिक किमत के 40 मोबाइल और बरामद किए है। रतलाम पुलिस अभी तक 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 300 से अधिक मोबाइल बरामद कर चुकी है।
एसपी गौरव तिवारी द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए माह जनवरी 2019 से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया ।रतलाम पुलिस की माने तो जनवरी 2019 से अब तक 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य के कुल 308 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। शुक्रवार दोपहर को भी बरामद मोबाइल को नए पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी गौरव तिवारी द्वारा उनके मालिकों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
अन्य राज्यों से भी मिले मोबाइल
अभियान के तहत सायबर सेल के उ0नि0 अनुराग यादव, आर. विपुल भावसार, आर0 मनमोहन शर्मा, आर0 हिम्मतसिंह जिला रतलाम द्वारा लगभग 250 से अधिक मोबाईल की ट्रेकिंग की गई । गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यो के विभिन्न शहरो से 40 मोबाईत रिकवर किये गये । दिनांक 01.01.2019 से चलाये जा रहे गुम मोबाईल अभियान के तहत अब तक लगभग कुल 40 लाख 57 हजार रूपये के 308 गुम मोबाईल बरामद किये जा चुके है।
अभियान के तहत सायबर सेल के उ0निo अनुराग यादव, आर. विपुल भावसार, आर मनमोहन शर्मा, आर हिम्मत सिंह, आर बलराम पाटीदार, आर0 जुझार सिंह जिला रतलाम एवं प्र0आर0 दिनेश सिंह सीसोदिया थाना बदनवार जिला धार, आर0 शिवराम मौर्य, आर0 रोशन राठोड, आर0 बलकृष्ण चंदेल, आर0 राहुल उपाध्याय की सहयोगी भूमिका रही, जिन्हे पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा उचित पुरुस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की