मध्य प्रदेश विधानसभा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के दौरान कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से की अपील, जवाब पर सदन में लगे ठहाके। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और साथ में कांग्रेस नेता कमलनाथ देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विपक्ष लगातार बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने में जुटा है। इसके बावजूद अब तक न तो केंद्र और न ही किसी राज्य सरकार की तरफ से बड़ी राहत का ऐलान किया गया है। इसी मुद्दे पर मध्य प्रदेश विधानसभा में भी शुक्रवार को बहस हुई। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच सवाल-जवाब का जो मजेदार वाकया हुआ, उस पर सदन में मौजूद विधायक भी खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाए।