Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

पूर्व cm कमलनाथ ने CM से मांगी साइकिल, बोले शिवराज- उम्र तो देखिए…

 मध्य प्रदेश विधानसभा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के दौरान कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से की अपील, जवाब पर सदन में लगे ठहाके। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और साथ में कांग्रेस नेता कमलनाथ देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विपक्ष लगातार बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने में जुटा है। इसके बावजूद अब तक न तो केंद्र और न ही किसी राज्य सरकार की तरफ से बड़ी राहत का ऐलान किया गया है। इसी मुद्दे पर मध्य प्रदेश विधानसभा में भी शुक्रवार को बहस हुई। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच सवाल-जवाब का जो मजेदार वाकया हुआ, उस पर सदन में मौजूद विधायक भी खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाए।

उज्जैन रेंज के नवागत एडीजीपी योगेश देशमुख ने आज रतलाम आकर ली बैठक, सभी थाना प्रभारियों को शाम 6:00 से 9:00 बजे तक मार्केट में पेट्रोलिंग करने के दिए निर्देश

 रतलाम,24फरवरी(खबरबाबा.काम)/  उज्जैन रेंज के नवागत  एडीजीपी योगेश देशमुख  द्वारा आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बुधवार सुबह एडीजी के आगमन पर सबसे पहले उन्हे सलामी दी गई, जिसमे उपरांत उनके द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा परिचयात्मक बैठक ली गई।  मीटिंग मे डीआईजी रतलाम रेंज  सुशान्त सक्सेना , पुलिस अधीक्षक  गौरव तिवारी , एएसपी (ग्रामीण)  सुनील पाटीदार व जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । बैठक मे सभी उपस्थित अधिकारियों का परिचय लिया व उनके अनुभाग/थाना क्षेत्र के संबंध मे भौगोलिक स्थिति, थाना क्षेत्र मे घटित अपराध की पृवृती, क्षेत्र मे आने वाली चुनौती आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की । जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल व होने वाले आयोजन की जानकारी प्राप्त की, जिले मे कंजर समस्या, अवैध शराब की तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी के क्षेत्र, मानव दुर्व्यपार से संबन्धित थाना क्षेत्रो को जानकारी प्राप्त की व अंकुश लगाए जाने ...

नगरीय क्षेत्रों में मास्क का उपयोग नहीं किए जाने पर 100 रुपए फाइन किया जाएगा

 जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न 23 फरवरी 2021/ कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कई निर्णय लिए गए। बैठक में जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडे वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, व्यक्ति तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी एवं विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप के प्रतिनिधि के रुप में श्री मणिलाल जैन वर्चुअल रूप से बैठक से जुड़े थे। बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने बताया कि कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की बॉर्डर पर ही चेकिंग की जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। विधायक डा. पांडे द्वारा जिले में कोरोना प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में कोरोना प्रकरणों में धीमी गति से वृद्धि हो रही है जिससे बचाव कि...

रतलाम जिले के सभी नगरीय निकाय आगामी 5 वर्षों का रोडमेप बनाएं, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

 9 फरवरी 2021/ जिले के सभी नगरीय निकाय आगामी 5 वर्षों का रोडमेप बनाएंगे इस संबंध में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने एक बैठक लेकर निर्देश दिए। आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर पालिका अधिकारी 1 सप्ताह में अपना रोडमेप संबंधित जनप्रतिनिधि से चर्चा करके तैयार करें, इसके बाद कलेक्टर द्वारा भी अवलोकन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने एनयूएलएल योजना के तहत स्वरोजगार कार्यक्रम, स्व सहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए गठित समूहों की स्थिति, आवर्ती निधि, बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज, पीएम स्वानिधि, स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी, निकायों के बैंक खातों का युक्तियुक्त करण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बीएलसी आवासों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत 300 दिवस तथा 100 दिवस की लंबित शिकायतों के निराकरण सहित राज्य स्तरीय ग्रेडिंग में निकायों को सुधार लाने के लिए भी निर्देशित किया गया। सीएमओ बड़ौदा तथा नामली की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की गई साथ ही कलेक्टर द्वारा सभी निकायों को आगामी ग्रेडिंग में ‘ए’ ग्...

इंदौर एरोड्रम थाना क्षेत्र के हायलिंक सिटी में सी.ए. के घर हुई सनसनीखेज डकैती की वारदात का इंदौर पुलिस ने किया खुलासा।*

 *गिरोह का सरगना पिण्टू निकला फरियादिया का सगा भतीजा, गिरोह के साथ मिल बुआ के घर दिया वारदात को अंजाम।* ▪️ *वारदात करने वाली बाग टाण्डा जिला धार की गिरोह  के 05 सदस्य गिरफ्तार।* ▪️ *आरोपियों से सोने के जेवरात अंगूठी, चूड़ी, चैन बरामद।* ▪️ *पकड़े गये आरोपियों ने सूने घर में ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात भी की थी कारित।* ▪️ *02 चार पहिया वाहनों में सवार होकर आये थे आरोपीगण।* ▪️ *शराब का नशा कर सरगना ने गिरोह के साथ मिलकर दिया सगी बुआ के घर वारदात को अंजाम।* *वारदात से पूर्व की थी घटनास्थल के आसपास रैकी, हथियारों से लैस गिरोह ने परिवार से मारपीट कर की थी लूटपाट।* सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल, व सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद इंदौर पुलिस ने हासिल किये थे अज्ञात आरोपियों के संबंध में सुराग।* इंदौर - दिनांक 09 फ़रवरी 2021-   पुलिस उपमहानिरीक्षक  (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा चोरी,नकबजनी, लूट/डकैती व अन्य संपत्ति संबंधी अनसुलझी वारदातों की पतासाजी व इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारत...

शहर के तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज

 जनसत्याग्रह( खबर पक्की)4 फरवरी को मुख्यमंत्री के रतलाम प्रवास के दौरान महू रोड़ स्थित इफ्का सर्किट हाउस के सामने मुख्यमंत्री के कारगेट को रोकने के लिए रोड पर आने लगे व काले रंग का कपडा लहराने,  डूयुटीरत अिधकारी व कर्मचारी का रास्ता रोकने पर आरोपीयान ने डूयुटीरत अधिकारी /कर्मचारी के साथ झुमा झटकी कर कतव्य को करने मे बाधा पहुचाई । पुलिस ने किशन सिगाड़,अनिल कटारिया,विजय खदेडा पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान कल रतलाम में करेंगे विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमि पूजन

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान आज 04 फरवरी गुरूवार को दोपहर 12ः30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना भवन, डोसीगांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत डोसीगांव एवं डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर के आवासो का लोकार्पण , 101 ई.डब्ल्यू.एस. हितग्राहियों के गृह प्रवेश कराने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप करेंगे व विशिष्ट अतिथि सांसद रतलाम माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर रहेंगे। मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 432 ईडब्ल्यूएस, 96 एलआईजी व 96 एमआईजी भवन, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत पावर हाउस रोड व न्यू रोड, अमृत योजना के अन्तर्गत कालिका माता एवं अमृत सागर उद्यान सौन्दर्यीकरण व दीनदयाल नगर पुलिस थाना तथा पुलिस लाईन के आवासो का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अमृत सागर तालाब का पर्यावरर्णीय सुधार विकास एवं सौन्दर्यीकरण, रतलाम ट्रांसपोर्ट नगर, रतलाम गोल्ड पार्क, सागोद रोड ...