मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान आज 04 फरवरी गुरूवार को दोपहर 12ः30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना भवन, डोसीगांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत डोसीगांव एवं डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर के आवासो का लोकार्पण , 101 ई.डब्ल्यू.एस. हितग्राहियों के गृह प्रवेश कराने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप करेंगे व विशिष्ट अतिथि सांसद रतलाम माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर रहेंगे।
मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 432 ईडब्ल्यूएस, 96 एलआईजी व 96 एमआईजी भवन, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत पावर हाउस रोड व न्यू रोड, अमृत योजना के अन्तर्गत कालिका माता एवं अमृत सागर उद्यान सौन्दर्यीकरण व दीनदयाल नगर पुलिस थाना तथा पुलिस लाईन के आवासो का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अमृत सागर तालाब का पर्यावरर्णीय सुधार विकास एवं सौन्दर्यीकरण, रतलाम ट्रांसपोर्ट नगर, रतलाम गोल्ड पार्क, सागोद रोड रेलवे ओवर ब्रीज चौड़ीकरण, रतलाम रिंग रोड (बंजली से मांगरोल फंटा) व स्वर्ण सागर आवासीय परियोजना, बिबड़ौद का भूमि पूजन करेंगे।
नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे उक्त आयोजित लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम में कोविड-19 की गाईड लाईन पालन करते हुए उपस्थित रहे।