Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रतलाम 1दिवसीय दौरे पर आए

 रतलाम,17 मार्च(खबरबाबा.काम)/ प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर 17 मार्च को रतलाम आए।यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कोराना को लेकर जागरुक होने की बात कही। मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री श्री मिश्रा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नई गाइडलाइन को लेकर कहा कि सरकार जनता को जागरूक कर सकती है।रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का भी यही उद्देश्य की कोरोना को लेकर जो लापरवाही हो रही है वह खत्म हो सके और लोग जागरूक हो।बार- बार हाथ धोना, लोगों से सुरक्षित दूरी रखना और कोरोना के अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरुरी है। वैक्सीन आने के बाद  जिस तरह की लापरवाही बड़ी है उससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए सभी को लापरवाही को छोड़कर जागरूक होना होगा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार ने प्रदेश से कई गैंग का खात्मा कर दिया है।माफिया पर निरंतर कार्रवाई जारी है। सिमी का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है।

आगामी त्यौहारों का आयोजन #कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार होगा

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दी गई जानकारी  08 मार्च 2021/ रतलाम जिले में आगामी त्यौहारों का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए लोगों के भीड़ के रूप में एकत्रीकरण को हतोत्साहित किया जाएगा। यह जानकारी कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दी गई। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू किए गए हैं। जिले में मास्क उपयोग अनिवार्य करने के लिए सघन अभियान संचालित किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में सदस्यों से कहा कि कोरोना का खतरा बरकरार है। यूएसए तथा यूके से आ रही कोरोना वेव खतरनाक सिद्ध हो सकती है, इसके लिए रोकथाम उपाय आवश्यक है। सभी लोग मास्क का उपयोग करे, सेनीटाइजर और 2 गज की दूरी का पालन करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम श्री एम.एल. आर्य, श्री अभिषेक गहलोत, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, शांति समिति सदस्य श्री शैलेंद्र डागा, शहर काजी श्री अहमद अली, श्री प्रदीप उपाध्याय,...

रतलाम मे भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई, जिला प्रशासन ने लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई, करीब 50 लाख रुपए लागत का अवैध निर्माण तोड़ा गया

 कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर रतलाम प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई तथा लगभग 50 लाख रुपए लागत का अवैध निर्माण तोड़ा गया है। बुधवार को की गई इस कार्रवाई में एसडीएमसी श्री अभिषेक गहलोत, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, सुश्री पूजा भाटी, राजस्व निरीक्षक श्री मेहरबानसिंह मालवीय, पटवारी श्री तेजवीर चौधरी, श्री कपिल चौबे, श्री अर्जुन गौड़, श्री मांगीलाल खराड़ी, अनुप्रिया गुप्ता, भारती राठौर ठाकुर, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, थाना प्रभारी और नगर निगम का दल मौजूद था । हिस्ट्रीशीटर नाहरू के द्वारा कस्बा रतलाम स्थित सर्वे नम्बर 240 में रकबा 0.300 हेक्टेयर (लगभग 35000 वर्गफीट) शासकीय भूमि पर अवैध आधिपत्य करते हुए 2 गोडाउन, 2 आवासीय मकान, 2 भैसों के तबेले एवं एक गुमटी रखते हुए लगभग 5 हजार वर्गफीट पर अवैध निर्माण किया हुआ था तथा शेष भूमि पर चने की फसल बोकर अतिक्रमण किया हुआ था। आरोपी द्वारा निर्मित अवैध गोडाउन को 15 हजार रुपए प्रतिमाह में इंदौर टेण्ट हाउस को किराये ...