रतलाम,17 मार्च(खबरबाबा.काम)/ प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर 17 मार्च को रतलाम आए।यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कोराना को लेकर जागरुक होने की बात कही।
मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री श्री मिश्रा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नई गाइडलाइन को लेकर कहा कि सरकार जनता को जागरूक कर सकती है।रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का भी यही उद्देश्य की कोरोना को लेकर जो लापरवाही हो रही है वह खत्म हो सके और लोग जागरूक हो।बार- बार हाथ धोना, लोगों से सुरक्षित दूरी रखना और कोरोना के अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरुरी है। वैक्सीन आने के बाद जिस तरह की लापरवाही बड़ी है उससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए सभी को लापरवाही को छोड़कर जागरूक होना होगा।
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार ने प्रदेश से कई गैंग का खात्मा कर दिया है।माफिया पर निरंतर कार्रवाई जारी है। सिमी का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है।