रतलाम 13 अप्रैल 2021/ प्रदेश के वित्त मंत्री एवं जिला कोविड प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस अवसर पर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री देवड़ा ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा मरीजों की उपचार से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रतीक्षा कक्ष में मौजूद मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के मेडिकल कॉलेज डीन को निर्देश दिए।