Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

रतलाम मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया कार्यक्रम में उपस्थित कोविड-19 प्रभारी जगदीश जी देवड़ा

 रतलाम मेडिकल कॉलेज में श्री चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भोपाल से वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने किया। इस अवसर पर रतलाम में आयोजित एक सादे, गरिमामय एवं अनौपचारिक कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त एवं कोविड-19 मंत्री जगदीश देवड़ा विधायक चेतन जी कश्यप सांसद गुमान सिंह जी डामोर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना कलेक्टर डीआईजी एसपी मेडिकल कॉलेज के डीन उपस्थित स्थित थे

प्रदेश के वित्त मंत्री व जिले के कोविड- प्रभारी श्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में शनिवार शाम जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई

 खबर पक्की: रतलाम 29 मई अंततः लोगों का इंतजार खत्म हुआ 1 तारीख को रतलाम अनलॉक होने जा रहा है शादी ब्याह में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी लेकिन जो लोग शामिल होंगे उनकी नामजद अनुमति लेना अनिवार्य। मृत्यु में 10 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे।  दुकानों में एक समय में 6 से ज्यादा ग्राहक नहीं मिलना चाहिए ज्यादा लोग होने पर जुर्माना लगेगा शहरी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन में कोई भी गतिविधि नहीं होगी मंडिया नहीं खुलेगी सब्जियों के ठेले घूम सकते हैं जिस गांव में 5 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज है वह गांव पूरी तरह बंद रहेगा। शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल बंद ही रहेंगे। निर्माण गतिविधियां चालू हो सकेगी फैक्ट्रियां पूर्व की तरह कार्य कर पाएगी। कार में ड्राइवर प्लस 2 व्यक्ति सवार हो सकेगे ऑटो रिक्शा में भी दो सवारी से ज्यादा नहीं बिठा पाएगे। उक्त जानकारी आपदा प्रबंधन समिति की मीटिंग के बाद आज कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा दी गई उन्होंने कहा कि 7 दिन के लिए यह व्यवस्था रहेगी 7 दिन बाद पुनः समीक्षा की जाएगी

केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की टीम कर रही है पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों की सेवा

 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर के पुत्र समाज सेवी  प्रबल प्रताप सिंह तोमर (रघुभैया) पूरे प्रदेश में अपने साथियों के साथ ज़रूरतमंदो की सेवा में लगे  है। इसी के चलते प्रबल भैया के आह्वान पर रतलाम मैं युवा समाजसेवी कार्तिक निंदरवाल वह उनके साथी चेतन दरकुनिया लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं             समाजसेवी कार्तिक उनकेे मित्र चेतन  श्री तोमर के मार्गदर्शन में कार्तिक व उनके साथी द्वारा हर विगत 18 दिनो से रतलाम मे गरीब बच्चों व मजदूर भाइयों को  निसवार्थ सेवा दी जा रही किसी को बेड , icu,ऑक्सीजन, मशीन दवाई,फलफ़्रूट, भोजन,किसी भी प्रकार की हर संभव मदद की जा रही साथ ही अभाव में जीवन जीने वाले बच्चों के लिए चिप्स,बिस्किट,कुरकुरे आदि की  निसवार्थ  सेवा की जा रही है।श्री तोमर का संकल्प पूरा करने में रतलाम से उनकी टीम के कार्तिक निंदरवाल पूरी श्रद्धा के साथ अपने मित्र चेतन दरकुनिया के साथ जूटें हुए है

कंटेनमेंट क्षेत्र में बाहर से आए व्यक्तियों में एक पॉजिटिव निकला

 #27 मई  2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार रतलाम शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों में निवासरत सभी लोगों की सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत महेश नगर, नयागांव क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में सेंपलिंग की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि वहां निवासरत पॉजिटिव महिला जिनकी मृत्यु गत दिवस हो गई थी, उनके कुछ रिश्तेदार धराड़ से यहां आए हैं। ये लोग कंटेनमेंट तोड़कर क्षेत्र में प्रवेश कर गए। बाहर से आए लोगों की भी सैंपलिंग की गई। सैंपलिंग में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र तोड़कर आए इन लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र से न तो कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है न हीं कोई व्यक्ति कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में निवासरत सभी लोगों की सेंपलिंग का कार्य किया गया । इसी प्रकार शहर के अन्य क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी सभी लोगों की सैंपलिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

पंचतत्व में विलीन हुए गुणावद के लाल शहीद कन्हैया लाल , बेटी आराध्या ने दी मुखाग्नि

 रतलाम जिले के ग्राम गुणावत के सपूत शहीद कन्हैयालाल जाट आज पंचतत्व में विलीन हो गए। पूरे राजकीय सम्मान और सेना के प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। 6 साल की बड़ी बेटी आराध्या ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। कन्हैया को सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। इस मौके पर शहीद कन्हैया की पत्नी और बेटी आराध्या ने सेल्यूट करके शहीद को सलामी दी। अपने लाड़ले सपूत को विदाई देने लोगों का जनसैलाब कोरोना गाइडलाइन के बावजूद गुणावद गांव में उमड़ पड़ा। शहीद के अंतिम संस्कार में रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर और ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी उपस्थित हुए। वही प्रदेश सरकार के मंत्री मोहन यादव ने भी शहीद के घर पहुंचकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन परिजनों को दिया है।    रतलाम S.P गौरव तिवारी शहीद को सलामी देते हुुुए शहीद हुए कन्हैया का पार्थिव शरीर सुबह जैसे ही पैतृक गांव गुणावद लाया गया, पूरा गांव गमगीन हो गया। नम आंखों से ग्रामीणों ने अपने लाल को विदाई दी। जगह जगह ग्रामीण ने अंतिम या...

बिना ईपास शहर में प्रवेश व शहर से बाहर जाने पर पूरी तरह रोक

 रतलाम शहर में 21 से 31 तक  सख्त लॉक डाउन का निर्देश जिलाधीश महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय ने दिया है जिसके बाद शहर में सन्नाटा सा पसर गया है बेवजह घूमने वालों की संख्या भी काफी कम हुई है जिसको देखते हुए आज थाना दीनदयाल नगर के कनेरी हरतली चेक पोस्ट पर बिना ई पास  वाहनों को शहर में प्रवेश व शहर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है बैरियर पर खड़े पुलिस व नगर सुरक्षा के जवान

रतलाम एसपी श्री गौरव तिवारी ने शहर की जनता को बधाई का पात्र माना

 रतलाम जिले में दिनांक 22 से 31 तक सख्त कर्फ्यू के आदेश जिलाधीश महोदय व एसपी महोदय ने दिए थे जिसके बाद आज शहर में बेवजह घूमने वालों की संख्या काफी कम मिली जिससे पुलिस अधीक्षक श्री गौरव जी तिवारी ने शहर की जनता को बधाई का पात्र माना और यह भी बात कही की कुछ दिनों की बात उसके बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा

रतलाम जिले मे ई पास बनाने के बदले नियम, इन लोगों के लिए जरूरी नहीं है पास

  इन लोगों के लिए नहीं है जरूरी (१)शासकीय सेवक (राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरपालिका, पंचायत, रेलवे आदि ) विभाग के कर्मचारियों को विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र मान्य रहेगा। (२)बैंक कर्मी को बैंक द्वारा जारी पहचान पत्र बैंक कार्य अवधि में मान्य रहेगा। (३)मीडिया कर्मियों को मीडियाकर्मी का पहचान पत्र मान्य रहेगा। (४)फैक्ट्री वर्कर को एसडीएम कार्यालय रतलाम शहर से पूर्व में जारी पास मान्य रहेंगे । (5)प्राइवेट अस्पताल क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, दवाइयों के थोक विक्रेता, पैथोलॉजी लैब वाले को एसडीएम कार्यालय रतलाम शहर से ऑफलाइन पास प्राप्त करें (६)अभिभाषकों को कोर्ट की निर्धारित समयावधि में बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र मान्य रहेगा। (७)जिला प्रशासन ने कहा है कि उक्त सेवाओं वाले व्यक्ति ई पास के लिए आवेदन न करें। उनके पास उपलब्ध विभागीय पहचान पत्र मान्य रहेगा

शहर में बरकरार #कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण केे लिए प्रशासन की पहल -रतलाम शहर में 22 मई से लागू होगा ई-पास सिस्टम

 #रतलाम20 मई 2021/ रतलाम शहर में आगामी 22 मई से ई-पास सिस्टम लागू होगा, बगैर पास के कोई भी व्यक्ति शहर में इधर-उधर घूम नहीं सकेगा, आ-जा नहीं सकेगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान देखने में आया है कि प्रायः अनेक व्यक्ति बगैर किसी ठोस कारण के या किसी बहाने से शहर में घूमते पाए गए हैं जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। शहर में संक्रमण अभी बरकरार है, इसके नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो। कलेक्टर ने बताया कि ई-पास बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो मोबाइल से किया जा सकेगा जिसमें नाम, पता, आधार नंबर की आवश्यकता होगी। मात्र 4 घंटे में ई-पास बनकर संबंधित आवेदक के मोबाइल पर पहुंच जाएगा। ई-पास हासिल होने के बाद भी संबंधित व्यक्ति को अपनी आईडी अपने साथ रखना होगी जो व्यक्ति ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ होंगे वे व्हाट्सएप  पर आवेदन प्रेषित कर सकेंगे उन्हें व्हाट्सएप पर अनुमति मिल जाएगी। जिले के अन्य स्थानों से आने वाले व्यक्तियों को भी ई-पास बनवाना अनिवार्य होगा। अस्पताल में भर्ती मरीज के अटेंडर, परिजन हेतु...

आज उज्जैन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए

 माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने उज्जैन में उज्जैन संभाग की #COVID19 नियंत्रण प्रबंधन की समीक्षा मे मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की। बैठक में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा भी शामिल हुए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी का रतलाम दौरा निरस्त

 मौसम की खराबी के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी का रतलाम आगमन निरस्त उज्जैन से ही रतलाम में कोरोना नियंत्रण की वीसी के माध्यम से समीक्षा करेंगे

रतलाम शहर मे बिना कारण घूम रहे 50 व्यक्तियों को पकड़ा, सैंपलिंग में एक पॉजिटिव निकला

 #रतलाम 16 मई 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के निर्देश पर रविवार को प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की।  इस दौरान 50 व्यक्तियों को पकड़कर लोकेन्द्र टॉकीज परिसर में बनाई अस्थाई जेल में दिन भर रखा गया। अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्री अभिषेक गेहलोत , सीएसपी श्री हेमंत चौहान , सभी पुलिस थाना प्रभारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर बिना वजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि इस दौरान 50 व्यक्तियों को पकड़ा गया जो बिना किसी कारण के शहर में घूम रहे थे। इन्हें लोकेंद्र टाकिज परिसर में बनाई गए अस्थाई जेल में भेजा गया। यहां सभी की सैंपलिंग की गई। सेंपलिंग में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया,  जिसे कोविड केयर सेंटर भेजा गया। श्री गहलोत ने बताया कि बिना किसी कारण के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि गली मोहल्लों में समूह बनाकर बैठने और अकारण घूमने वालों पर भी कार्रवाई क...

रतलाम शहर थाना माणकचौक क्षेत्र के टीआई जनता कर्फ्यू का शक्ति से कराते हैं पालन

 रतलाम जिले के पुलिस कप्तान श्री गौरव जी तिवारी के निर्देशों पर थाना माणकचौक क्षेत्र के टीआई अयूब खान व उनकी टीम द्वारा रोजाना अपने क्षेत्र में शक्ति से जनता कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है उनके द्वारा सुबह सुबह अपने वाहन से पूरे क्षेत्र में लगे चेकप्वाइंट पर भी निगरानी की जाती है बेवजह घूमने वाले कुछ लोगों पर चालानी कार्रवाई व कुछ को अपनी समझाइश देकर छोड़ देते हैं सुबह-सुबह क्षेत्र में बेवजह घूमने वालों की संख्या भी काफी होती है जिससे कि उन पर कार्यवाही करना भी जरूरी है

रतलाम सिलावटो के वास मे कंटेटमेंट बनाने पहुची टीम से क्षेत्रवासियो की बहस,दबंग S.D.M ने सभाला मोर्चा

 रतलाम,14 मई(इ खबरटुडे)। कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमित मिल रहे है उस क्षेत्र को कनटेनमेंट झोन बनाया जा रहा है। वही शहर के एक क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कंटेनमेंट करने पहुंची टीम के साथ क्षेत्रवासियो की बहस हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर के सिलावटों का वास में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट करने पहुंची टीम के साथ क्षेत्रवासियो की गंभीर बहस हो गई। इस दौरान नायब तहसीलदार नवीन गर्ग समेत निगम अधिकारियो ने कंटेनमेंट का विरोध कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी रहवासी अधिकारियो की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुआ ।क्षेत्र के लोगो का कहना था कि अधिकारी केवल संक्रमित के घर को ही कंटेनमेंट करे।             S.D.M व C.S.P नेे सभाला पूरा मोर्चा मामले की सूचना मिलते ही शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत और सीएसपी हेमंत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने भीड़ के रूप में खड़े...

रतलाम शहर में बनाए 41 कनटेंनमेंट क्षेत्र

 #रतलाम 13 मई 2021/  कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमित मिल रहे है उस क्षेत्र को कनटेनमेंट झोन बनाया जा रहा है। अब तक 41 कनटेंनमेंट झोन बनाये जा चुके है। निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशन में 11, 12 व 13 मई को टाटा नगर में 2, तेजा नगर में 2, ओझाखाली, प्रताप नगर, प्रताप नगर एक्टेंशन, प्रताप नगर एक्टेंशन में मकान नम्बर 5, 19 व 30, ऑफिसर्स कॉलोनी, बालाजी नगर, थावरिया बाजार, वकील कालोनी, ब्राम्हणों का वास, वेदव्यास कालोनी में 4, गुलमोहर कॉलोनी, देवरादेव नारायण नगर, जवाहर नगर, डोंगरे नगर, मोहन नगर, अलकापुरी अम्बे चौक के पास, आदर्श नगर गली नम्बर 3, सुनाना ड्रीम होम्स सुमंगल गार्डन के पास, कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग पर 2, दीनदयाल नगर मुख्य मार्ग, दीनदयाल नगर मकान नम्बर 38 व 196, दीनदयाल नगर राधा-कृष्ण स्कूल के पास, शास्त्री नगर में 2, राजपूत बोर्डिंग के पास 2, महेश नगर, सनसिटी कॉलोनी में कन्टेनमेंट झोन बनाये गये है इस तरह 3 दिवस में 41 कनटेनमेंट झोन रतलाम न...

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिला चिकित्सालय में कोविड-वार्ड बनाने के लिए निरीक्षण किया

 12 मई 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां कोविड-केयर वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है कलेक्टर द्वारा वार्ड तैयारी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, सुश्री मनीषा वास्कले, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर आदि उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा उन वार्ड  में पहुंचकर निरीक्षण किया गया, जहां ऑक्सीजन बेड लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने ऑक्सीजन लाइन स्थापना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में अभी 4 वार्ड  और एक आईसीयू पूर्व से ही ऑक्सीजन लाइन युक्त हैं जहां  करीब 45 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा सकती है। आज के निरीक्षण पश्चात लगभग 3 और वार्डों में ऑक्सीजन लाइन बिछाई जाएगी, जिसके लिए टेक्नीशियन गुरुवार को आएंगे। कलेक्टर द्वारा सिविल सर्जन को बुधवार तक पूरी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए जिला चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों के लिए 85 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे  मरीजों को मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में...

जावरा में कोविड मरीजों की उपचार व्यवस्था को लेकर विधायक डा. पाण्डेय ने कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम से की चर्चा

 रतलाम 11 मई 2021/ कोरोना महामारी नियन्त्रण में प्रशासन की भूमिका बहुत अहम् है।ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड केयर सेंटर बनाए जाना चाहिए एवं सेवानिवृत्त व पेरामेडिकल स्टाफ की सेवाए ली जाना चाहिए। मरीजो को प्राथमिक उपचार समय पर तुरंत मिल सके, इसके प्रयास करना आवश्यक है। उक्त बात विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने नवागत जिलाधीश श्री कुमार पुरुषोत्तम के साथ बैठक में कही। श्री पुरुषोत्तम मंगलवार को जावरा पहुचे, जहाँ विश्रामगृह पर विधायक डॉ. पाण्डेय से अनौपचारिक भेंट की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी व अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल धोटे भी थे। बैठक में डॉ. पाण्डेय ने कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए जावरा सिविल हास्पिटल में जनसहयोग से आक्सीजन प्लांट स्थापना की जानकारी देते हुए बताया कि नगर के दानदाताओं व समाजसेवियों ने इस मानवीय कार्य में सहयोग दिया है, जिसके फलस्वरूप शीघ्र ही आगामी दिनों में आक्सीजन प्लांट प्रारम्भ हो सकेगा। इसी के साथ आक्सीजन कन्संट्रेटर के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल में 70 से 80 मरीजो का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा शासकीय कोविड़ सेंटर सरस्वती शिशु मंदिर में भी ...

मध्य्प्रदेश शासन के वित्त मंत्री व कोरोना प्रभारी जगदीश जी देवड़ा ने कहा मे शारीरिक मजबूरी के कारण भोपाल हु लेकिन मेरा पूरा मन रतलाम ,मंदसौर,व मल्लाहरगढ़ मे हे

 मैं शारीरिक मजबूरियों के कारण भोपाल में हुं। लेकिन पूरे समय मेरा मन मन्दसौर, रतलाम जिले और मेरी मल्हारगढ़ विधानसभा में सुविधाओं की बेहतरी के लिए लगा है। लगातार परिश्रम करते हुए हम व्यवस्थाएं बनाने और जुटाने का काम कर रहे हैं। छोटे-छोटे स्वास्थ्य केंद्रों तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पहुंचे है। जिला मुख्यालय मन्दसौर पर सिटी स्कैन मशीन और rtpcr जांच लेब जल्द शुरू हो जाएगी। हम इस महामारी के संकट से अवश्य जीतेंगे। आप सभी धैर्य रखें और सहयोग करें। जनता कर्फ्यू का पालन करें और बीमारी के लक्षण दिखते ही चिकित्सक को दिखाएं। मैं लगातार जिम्मेदारों के संपर्क में हूं और पूरे परिश्रम से कार्य करते हुए इस संकट में हो सकने वाले सभी कार्य कर रहा हूँ। आप सभी भी अपना ध्यान रखें, सुरक्षा उपाय ना छोड़ें।

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दवा व्यापारी की दुकान पर छापा, मेडीकल उपकरण की कालाबाजारी के आरोप मे, प्रकरण दर्ज

 माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि नाहरपुरा स्थित एक मेडिकल दुकान पर ऑक्सीफ्लो मीटर की कालाबाजारी हो रही है और उपकरण को दवा व्यापारी द्वारा अधिक दाम लेकर बेचा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के निर्देश पर  एवं उनकी टीम ने सोमवार रात को उक्त दवा दुकान पर कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से दवा व्यापारी राजेश माहेश्वरी को अधिक दाम में ऑक्सीफ्लो मीटर बेचते हुए पकड़ा। उक्त उपकरण का मूल्य 2250 रूपए है जबकि दवा व्यापारी द्वारा इसे 4000 रुपए में बेचा जा रहा था । आरोपी द्वारा ज्यादा मूल्य पर बेचने के लिए उपकरणों पर अंकित नंबरों को भी मिटा दिया गया था। पुलिस के अनुसार दुकान की तलाशी लेने पर 7 ऑक्सीफ्लो मीटर जप्त किए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि दुकान सील कर आरोपी के खिलाफ धारा 420,188, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

रतलाम शहर में आज रात्रि से कंटेंटमेंट झोन बनना शुरू किया जिससे शहर मे बड़ते कोरोना के ग्राफ मे कमी आ सकती है

रतलाम शहर में आज रात्रि से कंटेंटमेंट  झोन बनना शुरू हुए इंद्रलोक नगर साईं मंदिर के पीछे कंटेंटमेंट झोन बनाया गया ।एसडीएम अभिषेक गहलोत सीएसपी हेमंत चौहान तहसीलदार पूजा भाटी व नगर निगम निगम का अमला मौके पर पहुंचा । सूत्रों ने बताया कि नगर में 50 से अधिक कंटेंटमेंट जोन बनाए जाएंगे और कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जाएगा

रतलाम कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने प्रशासक का पदभार ग्रहण किया

 रतलाम 10 मई 2021/ मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आदेश के पालन में जिला नवागत जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रशासक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के दौरान जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम का निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया व उपायुक्त विकास सोलंकी ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम रतलाम श्री कुमार पुरूषोत्तम ने शहर के सफाई कार्य पर विशेष ध्यान देने, वर्कशॉप को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने नगर निगम की आय-व्यय की जानकारी ली। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, निगम सचिव श्री जसवन्त जोशी, जलप्रदाय विभाग प्रभारी श्री सत्यप्रकाश आचार्य, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, निजी सहायक श्री सुभाष गोयल आदि उपस्थित थे

रतलाम जिले मे फलों की होम डिलीवरी की जाएगी

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जारी आदेश के अनुसार फल विक्रेताओं द्वारा फलों की होम डिलीवरी निर्धारित संख्या में चार पहिया वाहन से की  जाएगी,फलों की होम डिलीवरी के तहत रतलाम नगर निगम क्षेत्र में 6 वाहन जावरा नगर पालिका क्षेत्र में 3 वाहन तथा अन्य नगरी निकायों में दो दो चार पहिया वाहनों की अनुमति रहेगी दो पहिया वाहन से फल वितरण की अनुमति नहीं होगी संबंधित एसडीएम फल विक्रेताओं एवं वाहनों को सूचीबद्ध करेंगे,फलों की होम डिलीवरी मात्र सोमवार बुधवार और शुक्रवार को की जाएगी होम डिलीवरी का समय प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक का रहेगा

निजी अस्पताल कोविड पेशेंट का उपचार मानवीय भावना रखकर करें --

कलेक्टर ने निजी अस्पताल संचालकों की बैठक लेकर दिए निर्देश रतलाम 10 मई 2021/ निजी अस्पताल संचालक कोविड पेशेंट  उपचार मानवीयता का भाव रखकर करें। लूट खसोट की तो प्रशासन कार्रवाई में देर नहीं करेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निजी अस्पताल संचालकों की बैठक में दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े भी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा निजी अस्पताल संचालकों से चर्चा के दौरान फीडबैक भी लिया गया। जानकारी मिली की अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से गंभीर संक्रमित रोगी अस्पतालों में आ रहे हैं इन्हें भी युवाओं की अच्छी खासी तादाद है, कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को रोग उपचार एवं काउंसलिंग के लिए टेलीमेडिसिन की व्यवस्था की जा रही है जिसमें डॉक्टर्स द्वारा ग्रामीणजनों को उपचार के संबंध में उचित सलाह दी जाएगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से गठित डॉक्टर्स पैनल द्वारा ग्रामीणजनों को मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही रोग पर नियंत्रण किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि निजी अस्पतालों में डॉक्टर रोगी के परिज...

रतलाम नवागत कलेक्टर ने जारी किए यह आदेश,बिजली बिल व नगर निगम में जल कर और सम्पत्ति कर नही होंगे जमा

 नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम चार्ज संभालने बाद लगातार कोरोनावायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए निर्देश और आदेश जारी कर रहे हैं आज कलेक्टर ने नगर निगम और बिजली विभाग के बिल भरने के लिए लग रही लाइनों को देखते हुए महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं।लेकिन इस आदेश में निर्धारित तिथी निकलने के पश्चात लगने वाली पेनेल्टी को लेकर कोई उल्लेख नहीं है।इस और भी ध्यान दिया जाना जरुरी है।

रतलाम शहर मे बिना अनुमति विवाह आयोजन करने पर प्रकरण दर्ज हुआ

 रतलाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण से आमजन की सुरक्षा के लिए रतलाम जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश धारा 144 के तहत लागू की गई है । जिसके अंतर्गत संपूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू घोषित कर विवाह समारोह कोरोना कर्फ्यू अवधि में प्रतिबंधित करने का आदेश दिया गया है।   इस आदेश का पालन न करते हुए रतलाम औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाह समारोह होता पाए जाने पर कार्यपालक दंडाधिकारी रतलाम शहर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी को प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। आज सर्कल भ्रमण के दौरान सुमंगल गार्डन के पीछे कस्तूरबा नगर गृह निर्माण समिति कॉलोनी में विवाह समारोह होता पाया गया, जहां वधु पक्ष रतलाम का तथा वर पक्ष महू जिला इंदौर का था। विवाह आयोजनकर्ता द्वारा जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने एवं बिना अनुमति शादी आयोजन होते पाए जाने पर  दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने हेतु कार्रवाई की गई

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में भोपाल में कोविड केयर सेंटर बनाया

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में भोपाल में कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी जी और उनकी पूरी टीम तथा उनको सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं को हृदय से धन्यवाद देता हूं।  यह कोविड केयर सेंटर उस समाज की ताकत का प्रतीक है, जो संकट के समय सेवा करने आगे आती है। 'सेवा ही संगठन है', यह आह्वान भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जे.पी. नड्डा जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पूरे देश में भाजपा ने सेवा के व्यापक काम किये हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कोविड की इस महामारी में सेवा के अनेक कार्य किये हैं, उसी में से एक कार्य यह भोपाल में कोविड केयर सेंटर के रूप में सामने आया है।  हम जानते हैं कि मध्यप्रदेश में आज होम आइसोलेशन में लगभग 78 हजार लोग हैं, लेकिन कई लोगों के घर इतने छोटे होते हैं कि अगर वहां आइसोलेट कर दिया जाये, तो पूरे परिवार के संक्रमित होने का खतरा हो सकता है। इसलिए उनसे अपील है कि ऐसे भाई-बहन घर में न रहकर कोविड केयर सेंटर में रहें। कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं उनके लिए ह...

मध्य्प्रदेश शासन के मंत्री सुवासरा विधायक ने हरदीप सिंह डग विधायक निधि से सीतामऊ,श्यामगढ़, सुवासरा,मे आक्सीजन कंसट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई

 विधायक निधि से सुवासरा, सीतामऊ, शामगढ़ तीनों स्थानों पर चार-चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई गई। रविवार को यह मशीनें इन स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंची हमने ऑक्सीजन प्लांट हेतु राशि भी स्वीकृत कर दी है। साथ ही लगातार अपने प्रभार के जिलों सहित गृह जिले मंदसौर एवं विधानसभा क्षेत्र सुवासरा में ग्राउंड लेवल पर कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु लगातार कदम उठा रहे हैं। आप भी सावधानी रखें।

प्रत्येक मरीज को त्वरित उपचार मिले, नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर दिए निर्देश

  खबर पक्की, 9 मई, रतलाम। नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले प्रत्येक मरीज को त्वरित उपचार मिले। उपचार में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। मरीज के परिजन भी संतुष्ट रहें तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो पुरुषोत्तम ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता को यह भी निर्देश दिए कि स्क्रीनिंग के लिए आने वाले मरीजों के लिए वर्तमान स्थल की जगह परिसर में ही अन्य कोई वैकल्पिक स्थान निर्धारित करें जिससे स्क्रीनिंग अंदर की तरफ हो सके। उन्होंने परिसर का भ्रमण कर प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया। परिजनों के लिए की गई व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया। साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मेडिकल कालेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने इस दौरान बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से परिजनों को पूर्ण उपचार प्रदान किया जा रहा है। कोविड के लिए निर्धारित 550 बेड में से अधिकांश मरीजों की अधिकता के कारण भरे हुए हैं, फिर भी प्रत्येक मरीज को ...

कोई भी निजी अस्पताल मरीजों से ऑक्सीजन की मांग नहीं करें

 जिन निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया है वे अपने मरीजों से ऑक्सीजन की मांग नहीं करें। इस संबंध में  कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड ने निजी अस्पतालों को आगाह किया है कि यदि उनके द्वारा मरीज से ऑक्सीजन की मांग की जाती है तो अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों को उनकी मांग अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। ऑक्सीजन ऑडिट द्वारा निजी अस्पतालों की मांग चिन्हित की गई है मांग अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि अपनी क्षमता अनुसार मरीजों की भर्ती की जाए। उनकी जितनी भी बेड क्षमता है उस अनुसार प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है। किसी भी स्थिति में मरीज से ऑक्सीजन की मांग किया जाना कतई उचित नहीं है यह कार्य दंडनीय है