भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में भोपाल में कोविड केयर सेंटर बनाया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में भोपाल में कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी जी और उनकी पूरी टीम तथा उनको सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
यह कोविड केयर सेंटर उस समाज की ताकत का प्रतीक है, जो संकट के समय सेवा करने आगे आती है। 'सेवा ही संगठन है', यह आह्वान भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जे.पी. नड्डा जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पूरे देश में भाजपा ने सेवा के व्यापक काम किये हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कोविड की इस महामारी में सेवा के अनेक कार्य किये हैं, उसी में से एक कार्य यह भोपाल में कोविड केयर सेंटर के रूप में सामने आया है।
हम जानते हैं कि मध्यप्रदेश में आज होम आइसोलेशन में लगभग 78 हजार लोग हैं, लेकिन कई लोगों के घर इतने छोटे होते हैं कि अगर वहां आइसोलेट कर दिया जाये, तो पूरे परिवार के संक्रमित होने का खतरा हो सकता है। इसलिए उनसे अपील है कि ऐसे भाई-बहन घर में न रहकर कोविड केयर सेंटर में रहें। कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं उनके लिए हैं। चाय, भोजन, नाश्ते की व्यवस्था और उनकी देखभाल का पूरा इंतजाम है। मुझे लगता है कि इससे भोपाल और आसपास की जनता को बहुत लाभ मिलेगा और कोविड की लड़ाई में हम निश्चित रूप से संक्रमण की चेन तोड़ने में सफल होंगे।