रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दवा व्यापारी की दुकान पर छापा, मेडीकल उपकरण की कालाबाजारी के आरोप मे, प्रकरण दर्ज
माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि नाहरपुरा स्थित एक मेडिकल दुकान पर ऑक्सीफ्लो मीटर की कालाबाजारी हो रही है और उपकरण को दवा व्यापारी द्वारा अधिक दाम लेकर बेचा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के निर्देश पर एवं उनकी टीम ने सोमवार रात को उक्त दवा दुकान पर कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से दवा व्यापारी राजेश माहेश्वरी को अधिक दाम में ऑक्सीफ्लो मीटर बेचते हुए पकड़ा।
उक्त उपकरण का मूल्य 2250 रूपए है जबकि दवा व्यापारी द्वारा इसे 4000 रुपए में बेचा जा रहा था। आरोपी द्वारा ज्यादा मूल्य पर बेचने के लिए उपकरणों पर अंकित नंबरों को भी मिटा दिया गया था। पुलिस के अनुसार दुकान की तलाशी लेने पर 7 ऑक्सीफ्लो मीटर जप्त किए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि दुकान सील कर आरोपी के खिलाफ धारा 420,188, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।