केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की टीम कर रही है पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों की सेवा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर के पुत्र समाज सेवी प्रबल प्रताप सिंह तोमर (रघुभैया) पूरे प्रदेश में अपने साथियों के साथ ज़रूरतमंदो की सेवा में लगे है। इसी के चलते प्रबल भैया के आह्वान पर रतलाम मैं युवा समाजसेवी कार्तिक निंदरवाल वह उनके साथी चेतन दरकुनिया लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं
समाजसेवी कार्तिक उनकेे मित्र चेतनश्री तोमर के मार्गदर्शन में कार्तिक व उनके साथी द्वारा हर विगत 18 दिनो से रतलाम मे गरीब बच्चों व मजदूर भाइयों को निसवार्थ सेवा दी जा रही किसी को बेड , icu,ऑक्सीजन, मशीन दवाई,फलफ़्रूट, भोजन,किसी भी प्रकार की हर संभव मदद की जा रही साथ ही अभाव में जीवन जीने वाले बच्चों के लिए चिप्स,बिस्किट,कुरकुरे आदि की निसवार्थ सेवा की जा रही है।श्री तोमर का संकल्प पूरा करने में रतलाम से उनकी टीम के कार्तिक निंदरवाल पूरी श्रद्धा के साथ अपने मित्र चेतन दरकुनिया के साथ जूटें हुए है