रतलाम 10 मई 2021/ मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आदेश के पालन में जिला नवागत जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रशासक का पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण के दौरान जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम का निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया व उपायुक्त विकास सोलंकी ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम रतलाम श्री कुमार पुरूषोत्तम ने शहर के सफाई कार्य पर विशेष ध्यान देने, वर्कशॉप को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने नगर निगम की आय-व्यय की जानकारी ली।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, निगम सचिव श्री जसवन्त जोशी, जलप्रदाय विभाग प्रभारी श्री सत्यप्रकाश आचार्य, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, निजी सहायक श्री सुभाष गोयल आदि उपस्थित थे