प्रत्येक मरीज को त्वरित उपचार मिले, नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर दिए निर्देश
खबर पक्की, 9 मई, रतलाम। नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले प्रत्येक मरीज को त्वरित उपचार मिले। उपचार में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। मरीज के परिजन भी संतुष्ट रहें तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो
पुरुषोत्तम ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता को यह भी निर्देश दिए कि स्क्रीनिंग के लिए आने वाले मरीजों के लिए वर्तमान स्थल की जगह परिसर में ही अन्य कोई वैकल्पिक स्थान निर्धारित करें जिससे स्क्रीनिंग अंदर की तरफ हो सके। उन्होंने परिसर का भ्रमण कर प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया। परिजनों के लिए की गई व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया। साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मेडिकल कालेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने इस दौरान बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से परिजनों को पूर्ण उपचार प्रदान किया जा रहा है। कोविड के लिए निर्धारित 550 बेड में से अधिकांश मरीजों की अधिकता के कारण भरे हुए हैं, फिर भी प्रत्येक मरीज को यहां उपचार प्रदान करने के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन व्यवस्था, नर्सिंग स्टाफ, दवाइयों की व्यवस्था की भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा सुश्री मनीषा वास्कले भी मौजूद थी।
निजी कोविड अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रतलाम जिले में संचालित निजी कोविड हास्पिटल की मानिटरिंग एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसके अनुसार जीडी हॉस्पिटल एवं गायत्री हॉस्पिटल रतलाम के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री प्रदीप कुमार गोगाडे, आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं आरोग्यं हॉस्पिटल रतलाम के लिए नोडल अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार, डा. जीतमल अग्रवाल हॉस्पिटल एवं मिश्री देवी हॉस्पिटल रतलाम के लिए नोडल अधिकारी जिला पंजीयक प्रेम प्रभात वाजपेयी, शाह नर्सिंग हॉस्पिटल एवं जीवांश हास्पिटल रतलाम के लिए नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी अरुण पाठक, वेदांत हॉस्पिटल रतलाम हास्पिटल के लिए नोडल अधिकारी एसडीओ लोक निर्माण विभाग सीके राय, जनक हॉस्पिटल एवं सीएचएल हॉस्पिटल रतलाम के नोडल अधिकारी पशु एवं संचालक पशु चिकित्सा वीके जैन नोडल अधिकारी रहेंगे तथा आयुष ग्राम बंजली के नोडल अधिकारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू श्री वाघे रहेंगे। सभी नियुक्त नोडल अधिकारी सौंपे गए कोविड हास्पिटल, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मध्य समन्वय भी स्थापित करेंगे।