मध्य्प्रदेश शासन के वित्त मंत्री व कोरोना प्रभारी जगदीश जी देवड़ा ने कहा मे शारीरिक मजबूरी के कारण भोपाल हु लेकिन मेरा पूरा मन रतलाम ,मंदसौर,व मल्लाहरगढ़ मे हे
मैं शारीरिक मजबूरियों के कारण भोपाल में हुं। लेकिन पूरे समय मेरा मन मन्दसौर, रतलाम जिले और मेरी मल्हारगढ़ विधानसभा में सुविधाओं की बेहतरी के लिए लगा है। लगातार परिश्रम करते हुए हम व्यवस्थाएं बनाने और जुटाने का काम कर रहे हैं। छोटे-छोटे स्वास्थ्य केंद्रों तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पहुंचे है। जिला मुख्यालय मन्दसौर पर सिटी स्कैन मशीन और rtpcr जांच लेब जल्द शुरू हो जाएगी। हम इस महामारी के संकट से अवश्य जीतेंगे। आप सभी धैर्य रखें और सहयोग करें। जनता कर्फ्यू का पालन करें और बीमारी के लक्षण दिखते ही चिकित्सक को दिखाएं। मैं लगातार जिम्मेदारों के संपर्क में हूं और पूरे परिश्रम से कार्य करते हुए इस संकट में हो सकने वाले सभी कार्य कर रहा हूँ। आप सभी भी अपना ध्यान रखें, सुरक्षा उपाय ना छोड़ें।