रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने किया रतलाम पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, .. आधा दर्जन से अधिक पुलिस चौकी पर नए प्रभारी पदस्थ,
रतलाम एसपी गौरव जी तिवारी ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए एक तबादला सूची जारी की है। सूची में आधा दर्जन से अधिक पुलिस चौकी पर नए प्रभारियों की पदस्थापना की गई है।वहीं थानो पर भी उपनिरीक्षक के पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश में रतलाम की हॉट रोड चौकी, असावती चौकी, धामनोद चौकी, ढोढर चौकी, कनाडिया चौकी, भोजखेड़ी चौकी और मावता चौकी पर नए प्रभारी की पदस्थापना की गई है। आदेश में असावती चौकी के वर्तमान प्रभारी को औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम पदस्थ किया गया है।
जारी आदेश में रतलाम की हॉट रोड चौकी, असावती चौकी, धामनोद चौकी, ढोढर चौकी, कनाडिया चौकी, भोजखेड़ी चौकी और मावता चौकी पर नए प्रभारी की पदस्थापना की गई है। आदेश में असावती चौकी के वर्तमान प्रभारी को औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम पदस्थ किया गया है।