Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

रतलाम शहर के ग्राम करमदी मे रपट के ऊपर पानी होने पर भी लोग पार करते रहे पुल

 रतलाम शहर में कल तेज मूसलाधार बारिश से ग्राम करमदी  की रपट पर बहुत देर ऊपर से पानी बहता रहा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना माणकचौक  के जवान भी मौजूद रहे बावजूद उसके कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करते रहे जब किसी नाले या पुल पर ऊपर से पानी बहता रहे तब अपनी जान जोखिम में ना डालें न्यूज़-जनसत्याग्रह-रतलाम 

रतलाम में आकाशवाणी एफ.एम. सेवा की सौगात

 25 जुलाई 2021/ आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली के आदेश दिनांक 15 जुलाई 2021 के आदेशानुसार रतलाम  क्षेत्र के लिए 10 किलो वाट एफ.एम. प्रेषण सेवा का शुभारंभ 23 जुलाई को  अपर महानिदेशक कार्यालय आकाशवाणी एवं दूरदर्शन मुंबई के निदेशक श्री अर्जुन विभूते एवं दूरदर्शन केंद्र वड़ोदरा के उप निदेशक श्री वीरेंद्र पंडित द्वारा ट्रांसमीटर की पूजा-अर्चना एवं पुष्प मालाएं अर्पित कर किया गया। इस सेवा के प्रारंभ होने से  रतलाम क्षेत्र की जनता विविध भारती सेवा के प्रसारण 100.4 मेगा हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर प्रतिदिन सुने जा सकेंगे। इस अवसर पर आकाशवाणी इंदौर के आहरण एवं संवितरण अधिकारी श्री ए.के. जोशी एवं श्री दिलीप गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी इंस्टॉलेशन अधिकारी श्री हरीश मुंबई  द्वारा दी गई।

10 लाख से ज्यादा के मोबाइल किए बरामद रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 रतलाम  एसपी गौरव तिवारी द्वारा चोरी किये जाने वाले मोबाइल की बरामदगी के लिए जनवरी 2019 से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत आज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 10 लाख से अधिक के मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके मालिको को लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि इस अभियान के तहत साइबर सेल के कार्यवाहक निरीक्षक अयूब खान के नेतृत्व में प्र.आर.मनमोहन शर्मा,का.प्र.आर.हिम्मत सिंह,आर.विपुल भावसार,आर.मयंक व्यास,आर.संदीप द्वारा गुम और चोरी हुए 300 से अधिक मोबाइल की ट्रैकिंग की गई। ट्रैकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रो से 10 लाख 30 हजार रुपए के 70 मोबाइल बरामद किये गए । इस अभियान को जनवरी 2019 में शुरू किया था जिसके अंतर्गत अभी तक कुल गुम हुए 455 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 58 लाख 67 हजार रूपए बरामद कर मोबाइल स्वामी को सौपे जा चुके है । इस अभियान में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाने पुलिस कर्मी को एस पी गौरव तिवारी द्वारा नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की सीएम ने तारीफ की

 

दीनदयाल अन्योदय कार्यक्रम अधिनियम को और ज्यादा प्रभावी बनाया जायेगा

  वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में दिये सुझाव वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा ने दीनदयाल अन्योदय कार्यक्रम कार्यान्वयन अधिनियम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिये वर्तमान व्यवस्थाओं के अनुरूप आवश्यक बदलाव करने का सुझाव दिया है।  श्री देवड़ा ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष अपने मंत्रालय की गतिविधियों पर प्रस्तुति देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश (लोक अभिकरणों के माध्यम से) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम कार्यान्वियन अधिनियम, 1991 एवं मध्प्रं देश (लोक अभिकरणों के माध्यम से) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम का क्रियान्वपयन नियम, 1991 में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान ने आज मंत्रालय में दीनदयाल अन्योदय कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में 16 योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो योजनाएं अप्रासंगिक हो रही हैं उनका परीक्षण कर वर्तमान परिस्थितियों अनुसार बदलाव कर नवीन योजनाओं को अधिसूचित किया जाना चाहिए। श्री चौहान ने कहा क...