वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में दिये सुझाव
वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा ने दीनदयाल अन्योदय कार्यक्रम कार्यान्वयन अधिनियम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिये वर्तमान व्यवस्थाओं के अनुरूप आवश्यक बदलाव करने का सुझाव दिया है।
श्री देवड़ा ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष अपने मंत्रालय की गतिविधियों पर प्रस्तुति देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश (लोक अभिकरणों के माध्यम से) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम कार्यान्वियन अधिनियम, 1991 एवं मध्प्रं देश (लोक अभिकरणों के माध्यम से) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम का क्रियान्वपयन नियम, 1991 में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान ने आज मंत्रालय में दीनदयाल अन्योदय कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में 16 योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो योजनाएं अप्रासंगिक हो रही हैं उनका परीक्षण कर वर्तमान परिस्थितियों अनुसार बदलाव कर नवीन योजनाओं को अधिसूचित किया जाना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत गठित ग्राम, ब्लाक, नगर एवं जिला स्तर की समितियों की संरचना के प्रतिनिधित्व में भी वर्तमान परिस्थितियों अनुसार संशोधन की आवश्यकता है।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि संविधान के 73वें एवं 74वें संविधान के अंतर्गत गठित स्थानीय निकाय व्यवस्था लागू होने के बावजूद विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, हितग्राही चयन/हटाने हेतु अनुशंसा, हितग्राही को सहायता, योजनाओं का फीडबैक एवं सामाजिक अंकेक्षण के क्षेत्र के लिये गठित समितियों को सक्रिय करने और उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका देने की आवश्यकता है।