रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सावधानी एवं जन जागरूकता लाने हेतु एक अभियान चलाया गया अध्यक्ष नवदीप मूणत सचिव सौरभ चपरोत ने बताया की मलेरिया एवं डेंगू जैसे घातक रोगों की रोकथाम एवं उनसे बचने के उपाय ध्यान में लाने हेतु एक पोस्टर का विमोचन कार्यकम्र संयोजक दीपल हरकावत, अध्यक्ष नवदीप मूणत व डॉक्टर लेखराज जी पाटीदार , डॉ. देवेन जी शाह,डॉ विशाल गंवानी,डॉ मंगलेश धाकड़ ,डॉ हितेश पाठक,डॉ रोहन चोपड़ा, द्वारा किया गया। यह पोस्टर शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों और जिला चिकित्सालय में क्लब द्वारा लगाया जाएगा जिससे समाज में इन रोगो के प्रति जागरूकता फैले एवं महामारी से होने वाले नुकसान से स्वयं को बचा सके इस अवसर पर क्लब पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया,सौरभ छाजेड़ सौरभ नाहर सदस्य विनीत पीपाड़ा, सिद्धार्थ बोराणा, सौरभ कोठारी मनीष गुगलिया आदि उपस्थित रहे।