जिले में माफिया के विरुद्ध अभियान चलाने के संबंध में न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एसपी श्री गौरव तिवारी, एडीएम श्री एम.एल. आर्य, जिले के समस्त एसडीएम, पुलिस विभाग के अधिकारी, आबकारी विभाग के अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर से कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देशित किया कि आगामी 1 सप्ताह की अवधि में जिले में माफिया के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने इस संबंध में भू माफिया, रेत माफिया, खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले माफिया, अवैध रेत खनन करने वाले माफिया, अति आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले माफिया, सटोरियों, अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले माफिया, नकली दवाइयां बेचने वाले माफिया तथा अधिक ब्याज पर राशि देने वाले, चिटफण्ड कम्पनी के विरुद्ध ठोस कार्रवाई कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त किया जाए। नशीली दवाइयां बेचने वाले लोगों की सूचना प्राप्त कर धरपकड़ करते हुए कारवाई की जाए। बैठक के दौरान अधिकारियो...