भू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी बड़ी कार्रवाई की जाकर शहर में लगभग 30 करोड़ रूपए की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई
3 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में भू-माफिया के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 35 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। भूमि का बाजार मूल्य लगभग 30 करोड़ रुपये है।
रविवार को राजस्व विभाग, नगर निगम तथा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई करते हुए सैलाना रोड स्थित तिरुपति नगर सर्वे नंबर 278 बरबड़ क्षेत्र में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। उक्त बेशकीमती भूमि पर 10 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जाकर दुकानें बना ली गई थी। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन का उपयोग करते हुए शेड हटाए गए। अन्य निर्माण तोड़ा गया। कार्रवाई में चार से पांच डंपर का भी इस्तेमाल किया गया। कार्रवाई दल में एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नगर निगम उपयंत्री श्री मनीष तिवारी, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, राजस्व निरीक्षक श्री शुभम तिवारी आदि शामिल थे।