सड़क यातायात को सुगम बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं, जिसके चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा जन सामान्य की सुरक्षा और यातायात की सुगमता की दृष्टि से पुलिस विभाग के बेड़े में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित नवीन इंटरसेप्टर व्हीकल को शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव जी तिवारी एडिशनल एसपी श्री सुनील जी पाटीदार ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया गया, इस मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
इस आधुनिक व्हीकल की खासियतों पर नजर डालें तो
जीपीएस, साउंड मीटर, स्पीड राडार और टिंट मीटर जैसी एडवांस तकनीक से लैस इस वाहन में 05 लोगों की बैठने की सुविधा है। स्पीड राडार में लगे लेजर टेक्नोलॉजी के कैमरे की रेजोल्यूशन करीब 800 मी. है जिसके चलते काफी दूर से आ रहे वाहन की रफ्तार को भी ट्रैक किया जा सकता है और इतनी दूरी पर भी ओवर स्पीड में गुजरने वाले वाहन की स्पीड मापी जा सकेगी यही नहीं वाहनों की ओवर स्पीड का कैलकुलेशन करने में उसे महज 0.3 सेकंड का ही वक्त लगेगा।
अब तक मप्र पुलिस के पास टिंट मीटर (कांच की दृश्यता मापने का उपकरण) नहीं था, जिसे मुख्यता के साथ इस व्हीकल में लगाया गया है ताकि वाहनों पर काली फिल्म लगाकर नियमों की अनदेखी करने वालों को आसानी से इंटरसेप्ट कर उनपर कार्यवाही की जा सके। उक्त वाहन को जिले की ट्रैफिक पुलिस टीम संचालित करेगी साथ ही व्हीकल को हाइवे पर भी तैनात किया जाएगा ताकि वहां भी शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके, उक्त वाहन को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य ओवरस्पीडिंग करने वालों सहित नशे में वाहन चलाकर स्वयं और दूसरों की जान को खतरे में डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाना है।