विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल शोर्य संचलन मे गुड मॉर्निंग क्लब द्वरा सभी कार्यकर्ताओ को अल्पाहार कराया गया
रतलाम नगर में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा कॉलेज रोड से शोर्य संचलन निकाला गया। शोर्य संचलन समापन के बाद गुड मॉर्निंग क्लब द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी कार्यकर्ताओं को अल्पाहार कराया गया ।इस दौरान क्लब के सदस्य हीरालाल वर्मा, विशाल जायसवाल, प्रदीप राठी ,मन्नालाल पाटीदार ,रामबाबू शर्मा, मनीष टाक बसंती लाल पहलवान कमलेश गवली, राम मोठिया ,नरेश पाटीदार ,परमानंद राठौड़ शिशिर जायसवाल,,भुरु यादव, प्रदीप जाट, विजय वर्मा उपस्थित थे