कलेक्टर और एसपी का शहर भ्रमण, चांदनीचौक सहित अन्य क्षेत्र का निरीक्षण, आजाद चौक को लेकर दिए यह निर्देश
रतलाम,11फरवरी(खबरबाबा.काम)/ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी शुक्रवार रात को अचानक अधिकारियों के साथ शहर के भ्रमण पर निकले। कलेक्टर और एसपी ने चांदनी चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा व्यस्ततम चांदनी चौक बाजार का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे, यातायात व्यवस्था पार्किंग और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि आजाद चौक में 15-20 दिनों के भीतर पे एंड यूज टॉयलेट बनेगा। सशुल्क पार्किंग भी बन जाएगी। इस संबंध में साथ चल रहे निगम आयुक्त को निर्देश दिए।
एसडीएम राजेश शुक्ला,सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार गोपाल सोनी ,नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, श्याम सोनी भी इस दौरान मौजूद रहे। कलेक्टर और एसपी ने नागरिकों से चर्चा भी की।
रात्रि मे कलेक्टर और एसपी द्वारा सतत निरीक्षण जारी है । दोनों अधिकारियों का गणेश देवरी होते हुए धान मंडी और सैलाना बस स्टैंड की और निरीक्षण जारी है।