ड्रग्स की दुनिया में गोल्ड क्वीन के नाम से जानी जाती है प्रीति, अमीरों को फंसाने के लिए पब में भेजती थी 'सुंदर चेहरे'
युवाओं को नशे का एडिक्ट बनाने वाली ‘आंटी’ काजल जैन उर्फ प्रीति की आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही है। पुलिस प्रीति जैन और उसके साथियों से जितनी बारीकी से पूछताछ कर रही है, उतने ही नए खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ में आंटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। अब तक आंटी की ज्यादा तस्वीरें तो सामने नहीं आईं, लेकिन जो आईं सभी में वह अलग नजर आई। दैनिक भास्कर के हाथ आंटी की एक और फोटो लगी है, जिसमें वह घर पर लगे एल्कलाइन वाटर प्लांट के पास खड़ी है। अब तक आंटी के तीन चेहरे सामने आए हैं।