#एडीजी ने किया #रतलाम सर्किल जेल का निरीक्षण मध्यप्रदेश जेल एडीजी श्री सुधीर शाही ने रतलाम जेल का निरीक्षण किया इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान भी उपस्थिति थी एडीजी ने जेल में विशेष सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने बंदियों की समस्या, जेल की सुरक्षा व क्षमता की जानकारी ली जेल प्रशासन ने उन्हें बताया कि रतलाम सर्किल जेल के साथ ही मंदसौर, नीमच की जेल में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जेल अधिक्षक आर आर डांगी ने उन्हें बताया कि वर्तमान ने क्षमता से अधिक बंदी है जेल की क्षमता 380 बंदियों की है लेकिन वर्तमान में 580 बंदी है शाही ने करीब सवा घण्टे तक निरीक्षण किया तब तक कलेक्टर रुचिका चौहान भी उपस्थित थी