Skip to main content

Posts

"माफिया" के विरुद्ध अभियान में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिले में राज्य शासन के निर्देश अनुसार "माफिया" के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती "रुचिका" चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री "गौरव" तिवारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश बैठक में दिए गए।  नगर निगम पुलिस तथा राजस्व का अमला माफिया के विरुद्ध अभियान में लगातार कार्रवाई करें। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करें, उनको नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जो भी संदिग्ध मामले हैं उनमें संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करके उससे निर्माण की अनुमति के दस्तावेज प्राप्त किए जाएं। प्रकरण की विवेचना के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए

मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में 21 करोड़ के विकास कार्य जिसमे अमृत सागर का सौन्दर्यकरण भी

रतलाम शहर में मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में 21 करोड रुपए के विभिन्न कार्य किये जायेंगे इनकी शुरुआत की जा चुकी है। कृषि उपज मंडी महू रोड से फव्वारा चौक तक सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क को दोनों और 50-50 फीट बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अमृतसागर तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण के तहत लाइटिंग, बाउंड्रीवाल, पिचिंग  आदि कार्य भी आरंभ  कर दिए गए है। मिनी स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कार्यों का प्रजेंटेशन कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के समक्ष शुक्रवार को भोपाल से आए प्रोजेक्ट कंसलटेंट श्री दीपक त्रिपाठी ने दिया। बैठक में निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, श्री सोनी आदि उपस्थित थे

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत दूसरे चरण की कार्रवाई का निरीक्षण- कलेक्टर

रतलाम जिले मे जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत दूसरे चरण में किसानों को कर्ज माफी का लाभ देने के लिए कंप्यूटर पर कार्यवाही का दौर आरंभ हो गया है।। रतलाम के ही 10 केंद्र पर ऑपरेटर द्वारा की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा किया गया। यहां लगभग 15 ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं, शुक्रवार को करीब 800 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके तहत दूसरे चरण में कलेक्टर स्तर पर प्रकरण स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है। आगामी 2 दिनों में कार्य लगभग पूर्ण कर लिया जाएगा, इसके अंतर्गत करीब 12000 आवेदनों का निराकरण होगा

कालका-शिमला रूट पर शीशे की छत वाली ट्रेन शुरू

कालका से शिमला जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक और सौगात दी है. अब कालका से शिमला के बीच अद्भुत नजारों का आनंद लोग ट्रेन से ही ले सकेंगे. दरअसल, कालका से शिमला के बीच विस्टाडोम ट्रेन की शुरुआत की गई है उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक रेलवे ने विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला के बीच आज से शीशे की छत वाली हिम दर्शन एक्सप्रेस शुरू की है. इस ट्रेन में सात विस्टाडोम कोच (शीशे की छत के डिब्बे) जोड़े गए हैं. वहीं शीशे की छत के कारण इस ट्रेन से बाहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है.

सोनिया-राहुल से मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिया न्योता

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष व झांरखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलकात की और उन्हें रविवार 29 दिसंबरको मुख्यमंत्री  के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि जेएमएम और कांग्रेस झारखंड विधानसभा चुनाव में एक साथ चुनावी मैदान में उतरे थे। इस गठबंधन ने राज्य के 47 विधानसभा सीटों जीत दर्ज की है। संभावना है कि कांग्रेस पार्टी को डीप्टी सीएम पद मिल सकता है

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चैहान द्वारा जनसुनवाई करते हुए 102 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए

रतलाम जनसुनवाई में राम मंदिर रोड निवासी ओमप्रकाश पिता भंवरलाल झंवर ने आवेदन में कहा कि वे सज्जन मिल एवं सज्जन केमिकल में कार्य करते थे, परन्तु विगत 23 साल पूर्व फेक्ट्री बंद हो जाने से वे बेरोजगार है तथा उनकी कोई संतान भी नहीं है जो उनकी आर्थिक मदद कर सके। श्री झंवर ने आयुष्मान कार्ड प्रदान करने हेतु निवेदन किया जिस पर सिविल सर्जन को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए। ग्राम बंजली निवासी राजेन्द्र पिता लालूराम बारोदिया ने आवेदन देते हुए कहा कि वह अनुसूचित जाति का होकर नगर निगम अन्तर्गत झोन क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 6 में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रुप में सफाई संरक्षक के पद पर कार्य करता था किन्तु विगत कुछ समय से स्वास्थ्य खराब होने से अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हो सका जिसका मेडिकल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत कर दिया गया है फिर भी मुझे कार्य पर नहीं रखा जा रहा है। मेरे पास आय का अन्य कोई साधन नहीं है और वर्तमान में मेरी परिस्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। प्रकरण के निराकरण हेतु नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया है ग्राम रणायरा निवासी छगनलाल ने अपने आवेदन में कहा कि पीएचई विभाग द्वारा ...

बीपीएल परिवार सत्यापन के कार्य में संलग्न अधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र के दलों के साथ चर्चा करे- कलेक्टर

रतलाम जिले में बीपीएल परिवार सत्यापन के कार्य में संलग्न कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र के दलों के साथ चर्चा करे  समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मंगलवार शाम संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती #रुचिका चौहान ने जिले में संचालित # बीपीएल परिवार सत्यापन अभियान में संलग्न कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के तैनात दलों से प्रतिदिन सुबह चर्चा करें, दिनभर की गतिविधियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देवे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत से #संदीप केरकेट्टा भी उपस्थित थे