12 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार मुख्य आयोजन के लिए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर तैयारी की जा रही है, इसका निरीक्षण सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा द्वारा मंग लवार सुबह किया गया। उन्होंने स्थल पर पहुंचकर मैदान का आवश्यक समतलीकरण, उचित सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। इसके अलावा अन्य तैयारियां भी देखी। इस दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री दीपेश गुप्ता, डीपीसी श्री अमर वरदानी, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मणसिंह देवड़ा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत आदि उपस्थित थे। --------