Skip to main content

Posts

चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश पर जाने पर प्रतिबंध

उज्जैन 31 मार्च. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री  शशांक मिश्र ने एक आदेश जारी कर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के मद्देनजर उज्जैन जिले के समस्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है ।साथ ही उन्होंने पूर्व में स्वीकृत किए गए अवकाश भी निरस्त कर दिए हैं ।

रतलाम 29 मार्च से जिले में किसी भी प्रकार का प्रवेश और बाहर जाना पूर्णत प्रतिबंधित

जिले में #लॉकडाउन व्यवस्था के तहत 29 मार्च से जिले में किसी भी प्रकार का प्रवेश और बाहर जाना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए अनुमति या पास हेतु कार्यालय या दूरभाष पर संपर्क ना करें एवं सभी व्यक्ति अपने स्थान पर बने रहे कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि जिले की सभी फैक्ट्रियों, मिलो इत्यादि में काम करने वाले मजदूरों, हॉस्टलों में रहने वाले विद्यार्थियों को भोजन तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का दायित्व संबंधित फैक्ट्री मालिक तथा हॉस्टल संचालक का होगा। उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित द्वारा अपनी शिकायत अपने क्षेत्र के थाने पर दूरभाष द्वारा करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

भोजन_व्यवस्था

रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन द्वारा मजदूर वर्ग के लिए भोजन व्यवस्था निशुल्क की गई है। इस दौरान  #सोशल_डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा है। चित्र जनपद पंचायत पिपलोदा के ग्राम मावता तथा रियावन के है

आज गये सभी उन यात्रियो ने प्रशासन का दिल से धन्यवाद दिया

रत लाम शहर की S.D.M श्री मति लक्षमी जी गामड़ व उनकी टीम के द्वरा आज सुबह महू रोड़ बस स्टैंड पर बाहर आए यात्रियों को बसों से अपने अपने स्थान पर पहुचाया गया जो लोग बसो मे बैठे उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान थी सभी उन यात्रियो ने प्रशासन का दिल से धन्यवाद दिया यात्रियो के लिए पहले सैनिटाइजर,स्क्रीनिंग,भोजन- पानी की पूरी व्यवस्था की गई

1150 यात्रियों को किया रवाना --अब तक 22 बसों में 1150 यात्रियों को उनके घरों की ओर रवाना किया गया

रतलाम जिले में #लॉकडाउन के दौरान फंसे अन्यत्र स्थानों के व्यक्तियों को निरंतर उनके घरों की ओर रवाना किया जा रहा है। शनिवार सुबह 11:30 बजे तक 1150 के आसपास यात्री 22 बसों द्वारा अपने घरों की ओर रवाना हुए। इस निशुल्क सेवा के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा भिंड, ग्वालियर, झांसी, बांसवाड़ा, अजमेर, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, राजगढ़, आदि स्थानों के व्यक्तियों को उनके घरों की ओर पहुंचाया जा रहा है

व्यवस्था-अन्य राज्यों तथा जिलों में फंसे रतलाम जिले के निवासियों को लाने की व्यवस्था

#रतलाम #कोरोना_वायरस के दृष्टिगत लागू #लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों तथा जिलों में फंसे रतलाम जिले के निवासियों को लाने तथा उनसे समन्वय स्थापित कर उनके परिवहन करने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा व्यवस्था की गई है। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य 9425072834, जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी 9926062414 तथा उप निरीक्षक पुलिस कंट्रोल रूम श्री अनुराग यादव 8871028156 का दल गठित किया गया है। दल कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्य करेगा

#होम_डिलीवरी -किराना तथा सब्जी की होम डिलीवरी व्यवस्था से जुड़ने वाले इच्छुक व्यक्ति संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें

#रतलाम# कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया है कि #लॉकडाउन अवधि के दौरान आम नागरिकों को सब्जी तथा किराना की होम डिलीवरी व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से जुड़ने के इच्छुक सर्विस प्रोवाइडर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। सब्जी सर्विस प्रोवाइडर मंडी सचिव श्री बारसे से उनके मोबाइल नंबर 9893584110 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार किराना व खाद्य वस्तुओं के सर्विस प्रोवाइडर जिला खाद्य अधिकारी श्री विवेक सक्सेना 9165036639 तथा सहायक खाद्य अधिकारी श्री उमेश पांडे 94259 85447 से संपर्क कर सकते हैं