Skip to main content

Posts

रतलाम कलेक्टर ने नए कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक निर्देश

#रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने #रतलाम के कंटेनमेंट एरिया शिवनगर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधी क्षक श्री गौरव तिवारी भी साथ थे। कलेक्टर ने कंटेंटमेंट एरिया में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय नागरिकों के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हेतु पाबंद किया

उज्जैन क्वॉरेंटाइन चेकिंग पार्टियो एवं कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड की कार्यवाही लगातार जारी

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन  श्री सचिन अतुलकर के कुशल मार्गदर्शन में चलाई जाने वाली क्वॉरेंटाइन मोबाइल पार्टिया एवं कंटेनमेंट एरिया सस्क्वाड  द्वारा प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।क्वॉरेंटाइन पार्टियों द्वारा आज दिनांक 30.4. 2020 को संपूर्ण उज्जैन शहर में लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग करके सभी होम क्वॉरेंटाइन तथा  क्वॉरेंटाइन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन रखे व्यक्तियों को बार बार चेक किया तथा उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह किसी भी स्थिति में घर ना निकले जिस कारण आज दिनभर की कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन नहीं किया गया ।आज दिनांक 30.04.20 को कुल 744 क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को चेक किया सभी उपस्थित मिले क्वॉरेंटाइन सेंटर पीटीएस में 75 व्यक्ति उपस्थित मिले एवं कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड द्वारा शहर के कंटेनमेंट एरिया बेगम बाग ,केडी गेट ,भार्गव चौक,  गीता कॉलोनी ,नयापुरा ,साईं बाग, शिकारी गली सहित सभी कंटेनमेंट एरिया में मोटरसाइकिलओं से सतर्कता पूर्वक लगातार पेट्रोलिंग करते हुए कंटेनमेंट एरिया में क्वॉरेंटा...

शहर SDM श्री मति लक्ष्मी गामड़ ने किया रहमत नगर कण्टेन्मेंट एरिया 6 का निरीक्षण

रतलाम शहर में कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए हर बड़े से बड़ा अधिकारी व छोटे से छोटा अधिकारी यह जंग जीतने में अपनी पूरी ताकत लगा रहा है जिसके चलते नतीजा भी सामने आया कि जहां कोरोना के14 पेशेंट थे वही 11 पेशेंट कोरोना के खिलाफ पूरी जग जीत कर अपने घर चले गये है फिर भी प्रशासन की पूरी नजर शहर पर मुस्तैदी से है जिसके चलते शहर एसडीएम द्वारा शहर के  एरियो का निरीक्षण रोजाना किया जाता है आज रहमत नगर कण्टेन्मेंट एरिया 6 क्षेत्र का निरीक्षण एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने किया उनके साथ मौजूद उनकी टीम साथ थी

#competition कहनी लेखन प्रतियोगिता

#RATLAM / #lockdowan में हुए सकारात्मक अनुभव को अपनी कविताओं के माध्यम से हमे बातये और जीते इनाम.

म प्र विधानसभा अध्यक्ष व विधायक श्री जगदीश देवड़ा के अथक प्रयास से क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात*_ *29 करोड़ की तीन सड़के स्वीकृत

* म प्र विधानसभा अध्यक्ष  व भाजपा के कद्दावर नेता श्री जगदीश देवड़ा के अथक प्रयास से मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र को 29 करोड़ की सड़कों की सौगात मिली है। श्री देवड़ा लंबे समय से प्रयास कर रहे थे परंतु सरकार बदलने से विकास कार्य ठंडे बस्ते में आ गया था । फिर पुनः म प्र में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने। लेकिन कोरोना के चलते विकास कार्यो में देरी हो गई है। फिर भी विकास कार्य  प्रारंभ किया है । यह सड़क क्षेत्र में लगभग 17 से भी अधिक गावो  से होकर टू लाइन सड़क  निकलेगी। क्षेत्र की जनता लगातार मांग कर रहे थे। जिसकी विधायक श्री देवड़ा ने  चिंता कर सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को समस्या बताकर  29 करोड़ की सड़कें की स्वीकृति प्रदान कराई है। ढाबला चौपाटी से 41 किलोमीटर झारड़ा होकर मल्हारगढ तक 26 करोड़  30 लाख ओर हरिपुरा से सांबाखेड़ा तक 1 करोड़ 30 लाख , लदुसा से बागया तक 1 करोड़ 30 लाख  की सड़के स्वीकृति की गई है। इस बढ़ी सोगात से क्षेत्र के करीब 20 गांव जुड़ेंगे। ओर किसानों को अपनी उपज मंडी ले जाने में बहुत आसनी हो जायेगी। इससे क्षेत्र की जनता ने मुख्य...

#रतलाम से खुशियों भरी खबर कोरोना से जंग जीतकर 9 मरीज अपने घर लौटे

#RATLAM मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल में भर्ती 9 मरीज स्वस्थ होकर बुधवार को अपने घर लौट गए।  मरीजों ने अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया।  इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा डॉ क्टर नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।  स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकले मरीजों का कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा डॉक्टर्स द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया और शुभकामनाएं दी

रतलाम: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 14

खबरगुरु (रतलाम) 29 अप्रैल 2020। कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार दोपहर को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई  है। #जनसम्पर्क पीआरओ शकील खान के अनुसार अभी भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार एक 75 वर्षीय महिला , रहवासी जावरा फाटक का Covid19 सैंपल Positive आया है । #महिला पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं तथा उनका स्वस्थ स्थिर है । प्रोटोकॉल अनुसार उक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है । महिला की और परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ।