रोमांचक एवं साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया विधायक श्री चेतन्य काश्यप, श्री दिलीप मकवाना ने महोत्सव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया 25 दिसम्बर 2020/ जिला प्रशासन द्वारा धोलावाड ईको टूरिज्म पार्क में आयोजित पर्यटन महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हुआ। पहले ही दिन बडी संख्या में रतलाम तथा अन्य स्थानों के नागरिक बडी संख्या में धोलावाड पहुंचे। रोमांचक एवं साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया। नागरिक अपने परिवार सहित धोलावाड पहुंचे, सबका उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर विधायक रतलाम श्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री शैलेन्द्र डागा, श्री मनोहर पोरवाल, श्री बजरंग पुरोहित, डा. विजय चारेल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निशीकांत शुक्ला, सहायक अधिकारी श्री अरुण पाठक भी उपस्थित थे। विधायक श्री काश्यप तथा श्री मकवाना ने जिला प्रशासन द्वारा धोलावाड पर्यटन महोत्सव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा टेंट कैपिंग देखी। श्री काश्यप ने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। धोलावाड में प्रकृति...