Skip to main content

Posts

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रतलाम 1दिवसीय दौरे पर आए

 रतलाम,17 मार्च(खबरबाबा.काम)/ प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर 17 मार्च को रतलाम आए।यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कोराना को लेकर जागरुक होने की बात कही। मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री श्री मिश्रा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नई गाइडलाइन को लेकर कहा कि सरकार जनता को जागरूक कर सकती है।रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का भी यही उद्देश्य की कोरोना को लेकर जो लापरवाही हो रही है वह खत्म हो सके और लोग जागरूक हो।बार- बार हाथ धोना, लोगों से सुरक्षित दूरी रखना और कोरोना के अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरुरी है। वैक्सीन आने के बाद  जिस तरह की लापरवाही बड़ी है उससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए सभी को लापरवाही को छोड़कर जागरूक होना होगा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार ने प्रदेश से कई गैंग का खात्मा कर दिया है।माफिया पर निरंतर कार्रवाई जारी है। सिमी का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है।

आगामी त्यौहारों का आयोजन #कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार होगा

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दी गई जानकारी  08 मार्च 2021/ रतलाम जिले में आगामी त्यौहारों का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए लोगों के भीड़ के रूप में एकत्रीकरण को हतोत्साहित किया जाएगा। यह जानकारी कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दी गई। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू किए गए हैं। जिले में मास्क उपयोग अनिवार्य करने के लिए सघन अभियान संचालित किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में सदस्यों से कहा कि कोरोना का खतरा बरकरार है। यूएसए तथा यूके से आ रही कोरोना वेव खतरनाक सिद्ध हो सकती है, इसके लिए रोकथाम उपाय आवश्यक है। सभी लोग मास्क का उपयोग करे, सेनीटाइजर और 2 गज की दूरी का पालन करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम श्री एम.एल. आर्य, श्री अभिषेक गहलोत, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, शांति समिति सदस्य श्री शैलेंद्र डागा, शहर काजी श्री अहमद अली, श्री प्रदीप उपाध्याय,...

रतलाम मे भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई, जिला प्रशासन ने लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई, करीब 50 लाख रुपए लागत का अवैध निर्माण तोड़ा गया

 कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर रतलाम प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई तथा लगभग 50 लाख रुपए लागत का अवैध निर्माण तोड़ा गया है। बुधवार को की गई इस कार्रवाई में एसडीएमसी श्री अभिषेक गहलोत, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, सुश्री पूजा भाटी, राजस्व निरीक्षक श्री मेहरबानसिंह मालवीय, पटवारी श्री तेजवीर चौधरी, श्री कपिल चौबे, श्री अर्जुन गौड़, श्री मांगीलाल खराड़ी, अनुप्रिया गुप्ता, भारती राठौर ठाकुर, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, थाना प्रभारी और नगर निगम का दल मौजूद था । हिस्ट्रीशीटर नाहरू के द्वारा कस्बा रतलाम स्थित सर्वे नम्बर 240 में रकबा 0.300 हेक्टेयर (लगभग 35000 वर्गफीट) शासकीय भूमि पर अवैध आधिपत्य करते हुए 2 गोडाउन, 2 आवासीय मकान, 2 भैसों के तबेले एवं एक गुमटी रखते हुए लगभग 5 हजार वर्गफीट पर अवैध निर्माण किया हुआ था तथा शेष भूमि पर चने की फसल बोकर अतिक्रमण किया हुआ था। आरोपी द्वारा निर्मित अवैध गोडाउन को 15 हजार रुपए प्रतिमाह में इंदौर टेण्ट हाउस को किराये ...

पूर्व cm कमलनाथ ने CM से मांगी साइकिल, बोले शिवराज- उम्र तो देखिए…

 मध्य प्रदेश विधानसभा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के दौरान कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से की अपील, जवाब पर सदन में लगे ठहाके। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और साथ में कांग्रेस नेता कमलनाथ देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विपक्ष लगातार बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने में जुटा है। इसके बावजूद अब तक न तो केंद्र और न ही किसी राज्य सरकार की तरफ से बड़ी राहत का ऐलान किया गया है। इसी मुद्दे पर मध्य प्रदेश विधानसभा में भी शुक्रवार को बहस हुई। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच सवाल-जवाब का जो मजेदार वाकया हुआ, उस पर सदन में मौजूद विधायक भी खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाए।

उज्जैन रेंज के नवागत एडीजीपी योगेश देशमुख ने आज रतलाम आकर ली बैठक, सभी थाना प्रभारियों को शाम 6:00 से 9:00 बजे तक मार्केट में पेट्रोलिंग करने के दिए निर्देश

 रतलाम,24फरवरी(खबरबाबा.काम)/  उज्जैन रेंज के नवागत  एडीजीपी योगेश देशमुख  द्वारा आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बुधवार सुबह एडीजी के आगमन पर सबसे पहले उन्हे सलामी दी गई, जिसमे उपरांत उनके द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा परिचयात्मक बैठक ली गई।  मीटिंग मे डीआईजी रतलाम रेंज  सुशान्त सक्सेना , पुलिस अधीक्षक  गौरव तिवारी , एएसपी (ग्रामीण)  सुनील पाटीदार व जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । बैठक मे सभी उपस्थित अधिकारियों का परिचय लिया व उनके अनुभाग/थाना क्षेत्र के संबंध मे भौगोलिक स्थिति, थाना क्षेत्र मे घटित अपराध की पृवृती, क्षेत्र मे आने वाली चुनौती आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की । जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल व होने वाले आयोजन की जानकारी प्राप्त की, जिले मे कंजर समस्या, अवैध शराब की तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी के क्षेत्र, मानव दुर्व्यपार से संबन्धित थाना क्षेत्रो को जानकारी प्राप्त की व अंकुश लगाए जाने ...

नगरीय क्षेत्रों में मास्क का उपयोग नहीं किए जाने पर 100 रुपए फाइन किया जाएगा

 जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न 23 फरवरी 2021/ कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कई निर्णय लिए गए। बैठक में जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडे वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, व्यक्ति तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी एवं विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप के प्रतिनिधि के रुप में श्री मणिलाल जैन वर्चुअल रूप से बैठक से जुड़े थे। बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने बताया कि कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की बॉर्डर पर ही चेकिंग की जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। विधायक डा. पांडे द्वारा जिले में कोरोना प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में कोरोना प्रकरणों में धीमी गति से वृद्धि हो रही है जिससे बचाव कि...

रतलाम जिले के सभी नगरीय निकाय आगामी 5 वर्षों का रोडमेप बनाएं, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

 9 फरवरी 2021/ जिले के सभी नगरीय निकाय आगामी 5 वर्षों का रोडमेप बनाएंगे इस संबंध में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने एक बैठक लेकर निर्देश दिए। आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर पालिका अधिकारी 1 सप्ताह में अपना रोडमेप संबंधित जनप्रतिनिधि से चर्चा करके तैयार करें, इसके बाद कलेक्टर द्वारा भी अवलोकन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने एनयूएलएल योजना के तहत स्वरोजगार कार्यक्रम, स्व सहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए गठित समूहों की स्थिति, आवर्ती निधि, बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज, पीएम स्वानिधि, स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी, निकायों के बैंक खातों का युक्तियुक्त करण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बीएलसी आवासों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत 300 दिवस तथा 100 दिवस की लंबित शिकायतों के निराकरण सहित राज्य स्तरीय ग्रेडिंग में निकायों को सुधार लाने के लिए भी निर्देशित किया गया। सीएमओ बड़ौदा तथा नामली की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की गई साथ ही कलेक्टर द्वारा सभी निकायों को आगामी ग्रेडिंग में ‘ए’ ग्...