Skip to main content

Posts

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने नारायणगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट के लिये दिये 50 लाख 31 हजार रुपये

 रतलाम । वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं कोविड प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले में मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत नारायणगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री श्री देवड़ा ने प्लांट की स्थापना के लिये 50 लाख 31 हजार की राशि अपनी विधायक निधि से स्वीकृत की है। मंत्री श्री देवड़ा ने राशि स्वीकृत करने के लिये कलेक्टर मंदसौर को लिखित में सूचित किया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के लिये निर्देश भी दिये है। मंत्री श्री देवड़ा के निर्देश पर जिला प्रशासान एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिये स्थल अवलोकन भी किया जा चुका है। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि नारायणगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाने से नगरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

रतलाम व मंदसौर जिले के कोविड प्रभारी श्री जगदीश जी देवड़ा ने मेडिकल कॉलेज मे कल रात वीडियो कॉलिंग जरिये बात कर मरीजो हाल जाना व उनका मनोबल मजबूत किया

 मध्य्प्रदेश शाशन मे वित्त मंत्री व रतलाम मंदसौर जिले  के कोविड प्रभारी श्री जगदीश जी देवड़ा ने कल रात  जिले के कोविड वैक्सीन प्रभारी गोविंद जी काकानी के माध्यम से रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलीग कर उनका हाल जाना और उन्हे अपनी हिम्युनिटी पावर मजबूत रखने की बात कही साथ ही किसी भी प्रकार की कोई चिंता नही की जाए कोई किसी भी चीज की कोई कमी नही आने दी जाएगी सरकार हर सम्भव प्रयास के लिए तैयार है

कोविड प्रभारी बनते ही मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने रतलाम मेडिकल कॉलेज तत्काल निरीक्षण किया

 रतलाम 13 अप्रैल 2021/ प्रदेश के वित्त मंत्री एवं जिला कोविड प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।  इस अवसर पर  सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री देवड़ा ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा मरीजों की उपचार से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रतीक्षा कक्ष में मौजूद मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को दूर करने के मेडिकल कॉलेज डीन को निर्देश दिए।

रतलाम मेडिकल कॉलेज मे हेल्पडेस्क से मरीजों के परिजनों को मिली बड़ी राहत

 रतलाम 12 अप्रैल 2021/ शासकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों के परिजनों की सुविधा की दृष्टि से स्थापित की गई हेल्प डेस्क से मरीजों के परिजनों को काफी राहत मिली। मरीजों से मिलने का समय निर्धारित होने एवं दूरभाष पर भी चर्चा की सुविधा होने से मरीजों के परिजनों ने संतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय  में स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू एवं एचडीयू में मिलने का समय दोपहर 1:00 से 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। आईसीयू तथा एचडीयू में भर्ती मरीजों के एक ही परिजन को एक दिन में एक बार मिलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। आईसीयू एवं एचडीयू के अलावा अन्य किसी वार्ड में भर्ती मरीजों से परिजन को मिलने की अनुमति नहीं है। अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है। हेल्पडेस्क पर संपर्क करने के लिए समय प्रातः 11:00 से 1:00 के बीच निर्धारित किया गया है एवं दूरभाष के माध्यम से जानकारी 24 × 7 टेलीफोन नंबर 94071 96101 से प्राप्त की जा सकती है। आईसीयू में भर्ती मरीजों के...

उज्जैन संभाग आयुक्त ने रतलाम मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया

 #रतलाम 12 अप्रैल 2021/ उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री संदीप यादव ने शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में कोविड-19 के तहत उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी, अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर श्री यादव ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यहां भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं प्राप्त हो एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। मरीजों की अधिकता के अनुसार यदि अतिरिक्त बेड की आवश्यकता हो तो समय पूर्व उसकी व्यवस्था कर ली जाए। मेडिकल कॉलेज में दवाइयों की उपलब्धता और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्थाओं को भी पर्याप्त रखा जाए। इस दौरान मेडिकल कॉलेज डीन ने उन्हें व्यवस्थाओं संबंधित जानकारी दी। वार्ड का अवलोकन किया, परिजनों से चर्चा की कमिश्नर श्री यादव ने कोविड-19 के तहत उपचार मरीजों के वार्ड का अवलोकन किया तथा वहां की व्यवस्था...

मध्य्प्रदेश के सीएम ने ली मंत्रि-परिषद के सदस्यों की आपात बैठक, जिले में बनेगे कोविड केयर सेंटर, हर जिले में सिटी स्केन मशीन के लिए टेंडर भी जारी

 भोपाल,10अप्रैल(खबरबाबा.काम)/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं, इंजेक्शन आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। हर जिले में कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं। भविष्य की व्यवस्थाओं के लिए सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों से भी अनुबंध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्री गण अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने, उपचार आदि की व्यवस्थाओं के लिए युद्ध स्तर पर जुट जाएं। हमें हर हालत में कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकना है तथा हर कोरोना मरीज़ का सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद के सदस्यों की आपात बैठक ले रहे थे। बैठक में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री कमल पटेल, श्री विश्वास सारंग, श्री जगदीश देवड़ा, श्री बिसाहूलाल सिंह, श्री अरविंद भदौरिया, श्री विजय शाह, श्री भारत सिंह कुशवाह और श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित थे। शासकीय अस्पतालों में 60% तथा निजी अस्पतालों में 47% बिस्तर खाली मुख्यमंत...

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रतलाम 1दिवसीय दौरे पर आए

 रतलाम,17 मार्च(खबरबाबा.काम)/ प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर 17 मार्च को रतलाम आए।यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कोराना को लेकर जागरुक होने की बात कही। मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री श्री मिश्रा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नई गाइडलाइन को लेकर कहा कि सरकार जनता को जागरूक कर सकती है।रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का भी यही उद्देश्य की कोरोना को लेकर जो लापरवाही हो रही है वह खत्म हो सके और लोग जागरूक हो।बार- बार हाथ धोना, लोगों से सुरक्षित दूरी रखना और कोरोना के अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरुरी है। वैक्सीन आने के बाद  जिस तरह की लापरवाही बड़ी है उससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए सभी को लापरवाही को छोड़कर जागरूक होना होगा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार ने प्रदेश से कई गैंग का खात्मा कर दिया है।माफिया पर निरंतर कार्रवाई जारी है। सिमी का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है।