Skip to main content

Posts

रतलाम मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया कार्यक्रम में उपस्थित कोविड-19 प्रभारी जगदीश जी देवड़ा

 रतलाम मेडिकल कॉलेज में श्री चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भोपाल से वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने किया। इस अवसर पर रतलाम में आयोजित एक सादे, गरिमामय एवं अनौपचारिक कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त एवं कोविड-19 मंत्री जगदीश देवड़ा विधायक चेतन जी कश्यप सांसद गुमान सिंह जी डामोर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना कलेक्टर डीआईजी एसपी मेडिकल कॉलेज के डीन उपस्थित स्थित थे

प्रदेश के वित्त मंत्री व जिले के कोविड- प्रभारी श्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में शनिवार शाम जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई

 खबर पक्की: रतलाम 29 मई अंततः लोगों का इंतजार खत्म हुआ 1 तारीख को रतलाम अनलॉक होने जा रहा है शादी ब्याह में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी लेकिन जो लोग शामिल होंगे उनकी नामजद अनुमति लेना अनिवार्य। मृत्यु में 10 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे।  दुकानों में एक समय में 6 से ज्यादा ग्राहक नहीं मिलना चाहिए ज्यादा लोग होने पर जुर्माना लगेगा शहरी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन में कोई भी गतिविधि नहीं होगी मंडिया नहीं खुलेगी सब्जियों के ठेले घूम सकते हैं जिस गांव में 5 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज है वह गांव पूरी तरह बंद रहेगा। शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल बंद ही रहेंगे। निर्माण गतिविधियां चालू हो सकेगी फैक्ट्रियां पूर्व की तरह कार्य कर पाएगी। कार में ड्राइवर प्लस 2 व्यक्ति सवार हो सकेगे ऑटो रिक्शा में भी दो सवारी से ज्यादा नहीं बिठा पाएगे। उक्त जानकारी आपदा प्रबंधन समिति की मीटिंग के बाद आज कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा दी गई उन्होंने कहा कि 7 दिन के लिए यह व्यवस्था रहेगी 7 दिन बाद पुनः समीक्षा की जाएगी

केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की टीम कर रही है पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों की सेवा

 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर के पुत्र समाज सेवी  प्रबल प्रताप सिंह तोमर (रघुभैया) पूरे प्रदेश में अपने साथियों के साथ ज़रूरतमंदो की सेवा में लगे  है। इसी के चलते प्रबल भैया के आह्वान पर रतलाम मैं युवा समाजसेवी कार्तिक निंदरवाल वह उनके साथी चेतन दरकुनिया लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं             समाजसेवी कार्तिक उनकेे मित्र चेतन  श्री तोमर के मार्गदर्शन में कार्तिक व उनके साथी द्वारा हर विगत 18 दिनो से रतलाम मे गरीब बच्चों व मजदूर भाइयों को  निसवार्थ सेवा दी जा रही किसी को बेड , icu,ऑक्सीजन, मशीन दवाई,फलफ़्रूट, भोजन,किसी भी प्रकार की हर संभव मदद की जा रही साथ ही अभाव में जीवन जीने वाले बच्चों के लिए चिप्स,बिस्किट,कुरकुरे आदि की  निसवार्थ  सेवा की जा रही है।श्री तोमर का संकल्प पूरा करने में रतलाम से उनकी टीम के कार्तिक निंदरवाल पूरी श्रद्धा के साथ अपने मित्र चेतन दरकुनिया के साथ जूटें हुए है

कंटेनमेंट क्षेत्र में बाहर से आए व्यक्तियों में एक पॉजिटिव निकला

 #27 मई  2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार रतलाम शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों में निवासरत सभी लोगों की सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत महेश नगर, नयागांव क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में सेंपलिंग की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि वहां निवासरत पॉजिटिव महिला जिनकी मृत्यु गत दिवस हो गई थी, उनके कुछ रिश्तेदार धराड़ से यहां आए हैं। ये लोग कंटेनमेंट तोड़कर क्षेत्र में प्रवेश कर गए। बाहर से आए लोगों की भी सैंपलिंग की गई। सैंपलिंग में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र तोड़कर आए इन लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र से न तो कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है न हीं कोई व्यक्ति कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में निवासरत सभी लोगों की सेंपलिंग का कार्य किया गया । इसी प्रकार शहर के अन्य क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी सभी लोगों की सैंपलिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

पंचतत्व में विलीन हुए गुणावद के लाल शहीद कन्हैया लाल , बेटी आराध्या ने दी मुखाग्नि

 रतलाम जिले के ग्राम गुणावत के सपूत शहीद कन्हैयालाल जाट आज पंचतत्व में विलीन हो गए। पूरे राजकीय सम्मान और सेना के प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। 6 साल की बड़ी बेटी आराध्या ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। कन्हैया को सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। इस मौके पर शहीद कन्हैया की पत्नी और बेटी आराध्या ने सेल्यूट करके शहीद को सलामी दी। अपने लाड़ले सपूत को विदाई देने लोगों का जनसैलाब कोरोना गाइडलाइन के बावजूद गुणावद गांव में उमड़ पड़ा। शहीद के अंतिम संस्कार में रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर और ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी उपस्थित हुए। वही प्रदेश सरकार के मंत्री मोहन यादव ने भी शहीद के घर पहुंचकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन परिजनों को दिया है।    रतलाम S.P गौरव तिवारी शहीद को सलामी देते हुुुए शहीद हुए कन्हैया का पार्थिव शरीर सुबह जैसे ही पैतृक गांव गुणावद लाया गया, पूरा गांव गमगीन हो गया। नम आंखों से ग्रामीणों ने अपने लाल को विदाई दी। जगह जगह ग्रामीण ने अंतिम या...

बिना ईपास शहर में प्रवेश व शहर से बाहर जाने पर पूरी तरह रोक

 रतलाम शहर में 21 से 31 तक  सख्त लॉक डाउन का निर्देश जिलाधीश महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय ने दिया है जिसके बाद शहर में सन्नाटा सा पसर गया है बेवजह घूमने वालों की संख्या भी काफी कम हुई है जिसको देखते हुए आज थाना दीनदयाल नगर के कनेरी हरतली चेक पोस्ट पर बिना ई पास  वाहनों को शहर में प्रवेश व शहर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है बैरियर पर खड़े पुलिस व नगर सुरक्षा के जवान

रतलाम एसपी श्री गौरव तिवारी ने शहर की जनता को बधाई का पात्र माना

 रतलाम जिले में दिनांक 22 से 31 तक सख्त कर्फ्यू के आदेश जिलाधीश महोदय व एसपी महोदय ने दिए थे जिसके बाद आज शहर में बेवजह घूमने वालों की संख्या काफी कम मिली जिससे पुलिस अधीक्षक श्री गौरव जी तिवारी ने शहर की जनता को बधाई का पात्र माना और यह भी बात कही की कुछ दिनों की बात उसके बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा