Skip to main content

Posts

रतलाम सनातन सोशल ग्रुप द्वरा किया गया महाश्रमण जी के नगर प्रवेश पर भव्य स्वागत

 आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवेश की बेला प रतलाम आचार्य श्री महाश्रमण जी के नगर आगमन पर संपूर्ण रतलाम शहर धर्म में होकर उत्साह से अभिभूत था आचार्य श्री के मंगल प्रवेश पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा चांदनी चौक चौराहे पर स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया गया   सनातन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों  द्वारा 2024 के चातुर्मास हेतु हेतु विनती की गई जिसे आचार्य जी ने अपने संज्ञान में लिया इस अवसर पर सनातन सोशल ग्रुप रतलाम के अध्यक्ष अनिल जी पुरोहित वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री कन्हैया लाल जी मोर्य पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा प्रदीप जी उपाध्याय मुन्ना लाल जी शर्मा कैलाश जी झालानी पवन जी सोमानी निमित्त जी व्यास मनोहर जी पोरवाल बद्री लाल जी परिहार गोपाल जी शर्मा बसंत जी पंड्या मोहन जी राजेश जी माहेश्वरी अशोक जी यादव हितेश जी कामरेड पप्पू जी भंसाली महेश जी व्यास धर्मेंद्र जी अग्रवाल और नरेंद्र जी बाहेती आदि सदस्यगण उपस्थित रहे

रतलाम जिले के (जावरा) सिविल हास्पिटल में एक नवीन आक्सीजन प्लांट और सिटी स्केन मशीन की स्वीकृति

 #रतलाम 18 जून 2021/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सिविल हास्पिटल जावरा में एक नवीन आक्सीजन प्लांट और सिटी स्केन मशीन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। कुछ समय पूर्व ही सिविल हास्पिटल जावरा में जनसहयोग से आक्सीजन प्लांट की स्थापना हुई। दोनों प्लांट से लगभग 160 से अधिक मरीजो को आक्सीजन की सुविधा मिलेगी। जिले में पहला चिकित्सालय है जहा दो आक्सीजन प्लांट की सुविधा होगी। जावरा विधानसभा क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के आग्रह पर यह सुविधा मिल रही है। डॉ. पाण्डेय ने अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक पालडिया के साथ सिविल हास्पिटल में स्थल निरिक्षण किया। दोनों ही सुविधाओं के लिए जगह चयनित की गई। सिटी स्केन मशीन के लिए थीटा कम्पनी के इंजीनियरों ने भी चयनित स्थल का निरिक्षण किया और चिकित्सको से चर्चा की। सिविल हास्पिटल जावरा में एक और नवीन आक्सीजन प्लांट 500 एलपीपी की क्षमता का होगा जिससे लगभग 100 मरीजो को सीधे आक्सीजन की सुविधा मिलेगी। पूर्व में स्थापित प्लांट से लगभग 60 मरीजो को आक्सीजन की सुविधा का प्रावधान किया ग...

रतलाम शहर में जिला प्रशासन के सहयोग से दूसरे दिन भी त्रिपोलिया गेट हरियाणा गोड़ धर्मशाला में किया जाएगा टीकाकरण

 रतलाम शहर में हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज व जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे शहर एसडीएम श्री अभिषेक जी गहलोत ने स्वयं जाकर टीकाकरण स्थान का निरीक्षण किया एवं समाज के सदस्यों से बात भी की समाज जनों के कहने पर दूसरे दिन 17-6-21 को भी सुबह 9:30 से 45+ के साथ  18+ आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा शहर की जनता से अनुरोध है कि जिन लोगों को टीकाकरण नहीं हुआ है वह हरियाणा गोड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला त्रिपोलिया गेट पर अपना टीका लगवा सकते हैं । जनसत्याग्रह-न्यूज़-रतलाम

गुरुवार से खुलेंगे सभी बाजार,आपदा प्रबन्धन समूह की बैठक में हुआ फैसला

 पिछले करीब दो सप्ताह से अनलाक की लैफ्ट राइट वाली व्यवस्था आज समाप्त कर दी गई। गुरुवार से बाजार की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसमे चाय नाश्ते की दुकानें इत्यादि भी शामिल हैैं। उक्त जानकारी शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। श्री काश्यप ने बताया कि अब रतलाम का पाजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से कम हो गया है,ऐसे में अब अब बाजार में लैफ्ट राइट वाली व्यवस्था की जरुरत नहीं रही है। उन्होने कहा कि आज हुई आपदा प्रबन्धन समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि गुरुवार से सारे बाजार खोल दिए जाए। श्री काश्यप ने स्पष्ट किया कि चाय नाश्ते की दुकानें भी खोली जा सकेगी,लेकिन उन्हे तैयार खाद्य पदार्थ की होम डिलेवरी करने की अनुमति होगी। ठेले या दुकान पर खडे होकर खाद्य पदार्थों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि हैयर सैलून भी खोले जा सकें गे। कटिंग का काम करने वाले सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन करवाया जा चुका है,इसलिए वे भी अपना व्यवसाय खोल सकेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में श्री काश्यप ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए है।यह भी क...

रतलाम मे निजी निर्माण कार्यों के लिए छूट , जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक मे हुए अहम फैसले

जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक प्रदेश के वित्त मंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, गोविंद काकानी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।      जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक   मे जाते हुए  श्री देवड़ा जी बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। वर्षा ऋतु आगमन तथा मजदूरों के रोजगार के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि 7 जून से निजी निर्माण कार्यों को चालू करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा जिले की मंडियों में सभी जींस के व्यापार हेतु भी सहमति बनी। इस संबंध में आदेश शीघ्र जारी किया जाएगा। रतलाम जिले में लगभग पौने दो प्रतिशत संक्रमण दर तथा प्रदेश में तीसरे स्थान के दृष्टिगत बाकी पुरानी बैठक के निर्णय यथावत रखने पर सहमति बनी। बताया गया कि जिले में कोरोना की...

रतलाम कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने पौधरोपण किया

 5 जून 2021/ विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में  कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने पौधारोपण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, सुश्री श्री मनीषा वास्कले, सुश्री कृतिका भीमावद, उपसंचालक  उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल, कार्यालय अधीक्षक श्री रमाकांत उपाध्याय ने भी पौधारोपण किया।

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री व कोरोना प्रभारी श्री जगदीश जी देवड़ा का कल रतलाम दौरा

 मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 6 जून को रविवार दोपहर 1:45 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर 3:00 बजे रतलाम पहुंचेंगे  श्री देवड़ा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शामिल होने के उपरांत 4:30 बजे रतलाम से भोपाल प्रस्थान करेंगे