आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवेश की बेला प रतलाम आचार्य श्री महाश्रमण जी के नगर आगमन पर संपूर्ण रतलाम शहर धर्म में होकर उत्साह से अभिभूत था आचार्य श्री के मंगल प्रवेश पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा चांदनी चौक चौराहे पर स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया गया सनातन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा 2024 के चातुर्मास हेतु हेतु विनती की गई जिसे आचार्य जी ने अपने संज्ञान में लिया इस अवसर पर सनातन सोशल ग्रुप रतलाम के अध्यक्ष अनिल जी पुरोहित वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री कन्हैया लाल जी मोर्य पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा प्रदीप जी उपाध्याय मुन्ना लाल जी शर्मा कैलाश जी झालानी पवन जी सोमानी निमित्त जी व्यास मनोहर जी पोरवाल बद्री लाल जी परिहार गोपाल जी शर्मा बसंत जी पंड्या मोहन जी राजेश जी माहेश्वरी अशोक जी यादव हितेश जी कामरेड पप्पू जी भंसाली महेश जी व्यास धर्मेंद्र जी अग्रवाल और नरेंद्र जी बाहेती आदि सदस्यगण उपस्थित रहे