Skip to main content

Posts

रतलाम रोटरी क्लब प्राइम ने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया।

  रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सावधानी एवं जन जागरूकता लाने हेतु एक अभियान चलाया गया अध्यक्ष नवदीप मूणत सचिव सौरभ चपरोत ने बताया की मलेरिया एवं डेंगू जैसे घातक रोगों की रोकथाम एवं उनसे बचने के उपाय ध्यान में लाने हेतु एक पोस्टर का विमोचन कार्यकम्र संयोजक दीपल हरकावत, अध्यक्ष नवदीप मूणत व डॉक्टर लेखराज जी पाटीदार , डॉ. देवेन जी शाह,डॉ विशाल गंवानी,डॉ मंगलेश धाकड़ ,डॉ हितेश पाठक,डॉ रोहन चोपड़ा, द्वारा किया गया। यह पोस्टर शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों और जिला चिकित्सालय में क्लब द्वारा लगाया जाएगा जिससे समाज में इन रोगो के प्रति जागरूकता फैले एवं महामारी से होने वाले नुकसान से स्वयं को बचा सके   इस अवसर पर क्लब पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया,सौरभ छाजेड़ सौरभ नाहर सदस्य विनीत पीपाड़ा, सिद्धार्थ बोराणा, सौरभ कोठारी मनीष गुगलिया आदि उपस्थित रहे।

जावरा में अवैध रूप से निर्मित दो ढाबे जमींदोज

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों एवं माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जावरा अनुविभाग क्षेत्र में रविवार को दो ढाबे जमींदोज किए गए। एसडीएम जावरा  हिमांशु प्रजापत के मार्गदर्शन में शासकीय अमले ने उमटपालिया एवं हसनपालिया में दो ढाबों पर कार्रवाई करते हुए करीब 22 लाख रुपए मूल्य की अवैध संपत्ति तोड़ी गई। प्रशासन के अनुसार ये ढाबे बिना अनुमति के निर्मित थे और इनकी अवैध शराब विक्रेताओं से संलग्नता भी थी। प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाई करते हुए इनके संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

रतलाम शहर के ग्राम करमदी मे रपट के ऊपर पानी होने पर भी लोग पार करते रहे पुल

 रतलाम शहर में कल तेज मूसलाधार बारिश से ग्राम करमदी  की रपट पर बहुत देर ऊपर से पानी बहता रहा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाना माणकचौक  के जवान भी मौजूद रहे बावजूद उसके कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करते रहे जब किसी नाले या पुल पर ऊपर से पानी बहता रहे तब अपनी जान जोखिम में ना डालें न्यूज़-जनसत्याग्रह-रतलाम 

रतलाम में आकाशवाणी एफ.एम. सेवा की सौगात

 25 जुलाई 2021/ आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली के आदेश दिनांक 15 जुलाई 2021 के आदेशानुसार रतलाम  क्षेत्र के लिए 10 किलो वाट एफ.एम. प्रेषण सेवा का शुभारंभ 23 जुलाई को  अपर महानिदेशक कार्यालय आकाशवाणी एवं दूरदर्शन मुंबई के निदेशक श्री अर्जुन विभूते एवं दूरदर्शन केंद्र वड़ोदरा के उप निदेशक श्री वीरेंद्र पंडित द्वारा ट्रांसमीटर की पूजा-अर्चना एवं पुष्प मालाएं अर्पित कर किया गया। इस सेवा के प्रारंभ होने से  रतलाम क्षेत्र की जनता विविध भारती सेवा के प्रसारण 100.4 मेगा हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर प्रतिदिन सुने जा सकेंगे। इस अवसर पर आकाशवाणी इंदौर के आहरण एवं संवितरण अधिकारी श्री ए.के. जोशी एवं श्री दिलीप गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी इंस्टॉलेशन अधिकारी श्री हरीश मुंबई  द्वारा दी गई।

10 लाख से ज्यादा के मोबाइल किए बरामद रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 रतलाम  एसपी गौरव तिवारी द्वारा चोरी किये जाने वाले मोबाइल की बरामदगी के लिए जनवरी 2019 से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत आज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 10 लाख से अधिक के मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके मालिको को लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि इस अभियान के तहत साइबर सेल के कार्यवाहक निरीक्षक अयूब खान के नेतृत्व में प्र.आर.मनमोहन शर्मा,का.प्र.आर.हिम्मत सिंह,आर.विपुल भावसार,आर.मयंक व्यास,आर.संदीप द्वारा गुम और चोरी हुए 300 से अधिक मोबाइल की ट्रैकिंग की गई। ट्रैकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रो से 10 लाख 30 हजार रुपए के 70 मोबाइल बरामद किये गए । इस अभियान को जनवरी 2019 में शुरू किया था जिसके अंतर्गत अभी तक कुल गुम हुए 455 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 58 लाख 67 हजार रूपए बरामद कर मोबाइल स्वामी को सौपे जा चुके है । इस अभियान में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाने पुलिस कर्मी को एस पी गौरव तिवारी द्वारा नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की सीएम ने तारीफ की

 

दीनदयाल अन्योदय कार्यक्रम अधिनियम को और ज्यादा प्रभावी बनाया जायेगा

  वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में दिये सुझाव वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा ने दीनदयाल अन्योदय कार्यक्रम कार्यान्वयन अधिनियम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिये वर्तमान व्यवस्थाओं के अनुरूप आवश्यक बदलाव करने का सुझाव दिया है।  श्री देवड़ा ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष अपने मंत्रालय की गतिविधियों पर प्रस्तुति देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश (लोक अभिकरणों के माध्यम से) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम कार्यान्वियन अधिनियम, 1991 एवं मध्प्रं देश (लोक अभिकरणों के माध्यम से) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम का क्रियान्वपयन नियम, 1991 में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान ने आज मंत्रालय में दीनदयाल अन्योदय कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में 16 योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो योजनाएं अप्रासंगिक हो रही हैं उनका परीक्षण कर वर्तमान परिस्थितियों अनुसार बदलाव कर नवीन योजनाओं को अधिसूचित किया जाना चाहिए। श्री चौहान ने कहा क...