Skip to main content

Posts

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वर्ष 2021-22 की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की।

 बैठक में , वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा  वन मंत्री कुंवर विजय शाह, राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजस्व संकलन से ही प्रदेश में विकास और जन-कल्याण के कार्य संभव होते हैं। अत: राजस्व संकलन में लगे विभागों का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश की जनता पर बिना अधिक बोझ डाले, राजस्व संकलन में वृद्धि के हरसंभव प्रयास किए जाए। सीएम श्री चौहान ने कहा कि खरीदी गई वस्तुओं का बिल लेने की प्रवृत्ति जन-जन में विकसित करना आवश्यक है। जन-सामान्य में यह भावना होनी चाहिए कि बिल लेने से राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होता है, जो विकास और जन-कल्याण के काम आता है। अत: हम बिल लेकर राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं। सीएम श्री चौहान ने कहा कि डिजिटल तकनीक तथा डाटा एनालिटिक्स का उपयोग करते हुए जी.एस.टी. कलेक्शन को भी राज्य में सुधारा जाए।

रतलाम-ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

  इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से बनाए चालान *  उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण योजना अंतर्गत जिले को प्राप्त हुआ आधुनिक सुविधाओं से लैस इंटरसेप्टर व्हीकल के द्वारा जिले में चालानी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।             जिला यातायात पुलिस द्वारा संचालित किए जा रहे इस इंटरसेप्टर भी कल के द्वारा आज वाहनों की स्पीड को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालक निर्धारित गति सीमा से तेज चलते पाए गए जिसके कारण करीब 4 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए।              यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 4 वाहनों से करीब ₹6000 के करीब समन शुल्क वसूल किया गया। सड़क नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को समझाइश देने के साथ-साथ ही नियम पालन की हिदायत दी गई वहीं सड़क सुरक्षा के चलते उक्त चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

रतलाम पुलिस लाईन में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शस्त्र पूजन

 रतलाम 15 अक्टूबर 2021/ दशहरे के पावन पर्व पर पुलिस लाइन में पुलिस शस्त्रागार में हवन एवं शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन के उपरांत पुलिस अधिकारियों ने पुलिस वाहनों का पूजन किया एवं सभी नागरिकों को दशहरे के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे

#रतलाम जिले की पुलिस सदैव आप की सुरक्षा हेतु तत्पर-यातायात पुलिस रतलाम

 सड़क यातायात को सुगम बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं, जिसके चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा जन सामान्य की सुरक्षा और यातायात की सुगमता की दृष्टि से पुलिस विभाग के बेड़े में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित नवीन इंटरसेप्टर व्हीकल को शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव जी तिवारी एडिशनल एसपी श्री सुनील जी पाटीदार ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया गया, इस मौके पर अन्य  पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।  इस आधुनिक व्हीकल की खासियतों पर नजर डालें तो  जीपीएस, साउंड मीटर, स्पीड राडार और टिंट मीटर जैसी एडवांस तकनीक से लैस इस वाहन में 05 लोगों की बैठने की सुविधा है। स्पीड राडार में लगे लेजर टेक्नोलॉजी के कैमरे की रेजोल्यूशन करीब 800 मी. है जिसके चलते काफी दूर से आ रहे वाहन की रफ्तार को भी ट्रैक  किया जा सकता है और इतनी दूरी पर भी ओवर स्पीड में गुजरने वाले वाहन की स्पीड मापी जा सकेगी यही नहीं वाहनों की ओवर स्पीड का कैलकुलेशन करने में उसे महज 0.3 सेकंड का ही वक्त लगेगा।             अब तक मप्र पुलिस के पास टिंट मीटर (कांच की दृश्यता मापन...

भू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी बड़ी कार्रवाई की जाकर शहर में लगभग 30 करोड़ रूपए की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई

 3 अक्टूबर 2021/  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में भू-माफिया के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 35 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। भूमि का बाजार मूल्य लगभग 30 करोड़ रुपये है। रविवार को राजस्व विभाग, नगर निगम तथा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई करते हुए सैलाना रोड स्थित तिरुपति नगर सर्वे नंबर 278 बरबड़ क्षेत्र में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। उक्त बेशकीमती भूमि पर 10 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जाकर दुकानें बना ली गई थी। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन का उपयोग करते हुए शेड हटाए गए। अन्य निर्माण तोड़ा गया। कार्रवाई में चार से पांच डंपर का भी इस्तेमाल किया गया। कार्रवाई दल में एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, नगर निगम उपयंत्री श्री मनीष तिवारी, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, राजस्व निरीक्षक श्री शुभम तिवारी आदि शामिल थे।

रतलाम कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय ने किया धोलावाड़ डेम का

 कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी सोमवार शाम धोलावाड़ डेम पहुंचे और जलभराव का निरीक्षण किया। डेम पर पर्यटन गतिविधियों के विकास की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही डैम पर रोमांचक एवं एडवेंचरस गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए कार्य योजना तैयार की

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सैलाना क्षेत्र का भ्रमण कर #vaccination कार्य का निरीक्षण किया

 27 सितंबर 2021/ वैक्सीनेशन महा अभियान 27 सितंबर संपूर्ण रतलाम जिले में नियोजित ढंग से संचालित किया गया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने वैक्सीनेशन कार्य निरीक्षण के लिए सोमवार को सैलाना क्षेत्र का भ्रमण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी थे। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने सैलाना बालक हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। मौजूद स्टाफ से चर्चा की, सेंटर पर लक्ष अनुरूप शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका था। इसके बाद कुमावत धर्मशाला में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। यहां बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर के साथ ही रोड पर आने-जाने वाले वाहनों में मौजूद यात्रियों को भी चेक किया जा रहा था, उनसे पूछा जा रहा था कि वैक्सीनेशन हुआ अथवा नहीं और जिनका नहीं हुआ उनको तत्काल वैक्सीनेट किया जा रहा था। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम आडवानिया पंचायत भवन में संचालित वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भी प्रथम डोज  वैक्सीनेशन लगभग पूरा किया जा चुका है। गांव में 1040 व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाए जा चुका है। अभी 44 व्यक्ति बाकी है। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन दल को निर्देश ...